Hindi

2024 में साउथ की ये 8 मूवी सबसे ज्यादा चलीं, 2 की कमाई 1000 करोड़ पार

2024 में साउथ इंडियन फिल्मों का दबदबा रहा। दो फ़िल्में तो ऐसी आईं, जिनका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ को पार कर गया। जानिए 2024 की 8 सबसे कमाऊ साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में...

Hindi

8.Manjummel Boys

सौबिन शाहिर और श्रीनाथ भाषी जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म मलयालम सिनेमा की फिल्म है। फिल्म ने भारत में नेट 142.08 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 241.03 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

7.Vettaiyan

रजनीकांत इस फिल्म के लीड हीरो हैं। यह तमिल फिल्म है, जिसने भारत में नेट 146.89 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 253.69 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

6.हनुमान

इस तेलुगु फिल्म ने तेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका निभाई है। भारत में इस फिल्म का नेट कलेक्शन 201.91 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 295.29 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Social Media
Hindi

5.अमरण

यह तमिल भाषा की बायोपिक ड्रामा है, जिसमें शिवकार्तिकेयन की मुख्य भूमिका है। फिल्म ने भारत में नेट 219.69 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 332.62 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

4.देवरा पार्ट 1

फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर हैं। इस तेलुगु फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 292.46 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 422.1 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Social Media
Hindi

3.द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम

यह तमिल फिल्म है, जिसके लीड एक्टर थलापति विजय हैं। फिल्म ने भारत में नेट 252.71 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 457.12 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

2.कल्कि 2898 AD

इस तेलुगु फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की मुख्य भूमिका है। फिल्म ने भारत में नेट 646.31 करोड़ और दुनियाभर में ग्रॉस 1042.25 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

1. पुष्पा 2: द रूल

अल्लू अर्जुन स्टारर इस तेलुगु फिल्म ने भारत में नेट 824 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1105 करोड़ रुपए की कमाई शुरुआती 10 दिन में की। इसकी कमाई अभी जारी है।

Image credits: Social Media

गिरफ्तारी का मिला अल्लू अर्जुन को फायदा, पुष्पा 2 की कमाई में 71% उछाल

जेल से छूटकर घर पहुंचे अल्लू अर्जुन, गले लग रोई पत्नी, खुश दिखे बच्चे

क्या है भगदड़ का वो केस, जो अल्लू अर्जुन को जेल की दहलीज तक ले गया?

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के 2024 के 3 बड़े कांड, एक में जेल जाते-जाते बचे