वो फिल्म जो 20 CR में बनी, लेकिन PUSHPA 2 से बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई
2024 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ की कई फ़िल्में रिलीज हुईं और कईयों ने जमकर कमाई की। लेकिन 20 करोड़ में बनी एक फिल्म की कमाई के आगे पुष्पा 2 भी बौनी दिखती है। जानिए इस फिल्म के बारे में..
South Cinema Dec 18 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
2024 में साउथ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2' नहीं
2024 में अगर कोई कहे की साउथ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म कौन-सी है तो यकीनन सबकी जुबान पर 'पुष्पा 2' का नाम आएगा। लेकिन हकीकत में यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर नहीं रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
फिर कौन-सी साउथ इंडियन फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही?
साउथ की इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी Manjummel Boys है, जो मलयालम भाषा में बनी है और जिसकी कमाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
Manjummel Boys का बजट कितना था?
चिदंबरम के निर्देशन में बनी Manjummel Boys का निर्माण लगभग 20 करोड़ रुपए में हुआ था। लेकिन जब वर्ल्डवाइड कमाई की बात आती है तो इसने बजट से 12 गुना से भी ज्यादा कमाए।
Image credits: Social Media
Hindi
Manjummel Boys ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भारत में 141.61 करोड़ रुपए और दुनियाभर में 240.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
'पुष्पा 2' से बड़ी ब्लॉकबस्टर क्यों हैं Manjummel Boys
दोनों फिल्मों के खर्च और कमाई की तुलना करें तो Manjummel Boys 'पुष्पा 2' पर भारी पड़ती है। 'पुष्पा 2' 500 करोड़ में बनी और वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 1338.2 करोड़ रुपए हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
बजट से 2.6 गुना कमाई कर पाई है 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' की वर्ल्डवाइड कमाई अभी तक बजट के मुकाबले सिर्फ 2.6 गुना ही पहुंची है। ऐसे में इसके लिए Manjummel Boys जैसी कमाई कर पाना लगभग नामुमकिन है।
Image credits: Social Media
Hindi
Manjummel Boys की स्टार कास्ट
Manjummel Boys में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीज, गणपति, लाल जूनियर, दीपक परमबोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन और खालिद रहमान जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।