एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 में एक ऐसी मनहूस फिल्म रिलीज हुई, जिसकी शूटिंग के दौरान 3 लोगों की मौत हुई और जब यह रिलीज हुई तो महाफ्लॉप रही। जानिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ...
2024 में वैसे तो कई फ़िल्में रिलीज हुईं। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है, जो सबसे मनहूस रही। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'इंडियन 2', जिसमें कमल हासन ने मुख्य भूमिका निभाई और शंकर ने इसे निर्देशित किया।
जब फ़रवरी 2020 में 'इंडियन 2 ' की शूटिंग चेन्नई में चल रही थी। तभी भारी भरकम लाइट वाली क्रेन गिर गई थी, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 12 लोग इस हादसे में घायल हुए थे।
'इंडियन 2' की शूटिंग के दौरान जिन तीन लोगों की मौत हुई थी, उनमें असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा और मधु और कैटरिंग टीम से चंद्रन नाम का एक शख्स शामिल था।
'इंडियन 2' तमिल फिल्म है और यह 12 जुलाई 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। यहां तक कि यह बजट की आधे से भी आधी रकम नहीं निकाल पाई थी।
'इंडियन 2' का निर्माण लगभग 250 करोड़ के बजट में हुआ हुआ था। फिल्म भारत में नेट 81.32 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 148.83 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई थी।
'इंडियन 2' में कमल हासन ट्रिपल रोल में नज़र आए थे। उनके अलावा रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, एस. जे. सूर्या, प्रिया भवानी शंकर और बॉबी सिन्हा जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे।