2024 की सबसे मनहूस फिल्म, 3 मौतें, फिर रिलीज होते ही महाफ्लॉप!
Hindi

2024 की सबसे मनहूस फिल्म, 3 मौतें, फिर रिलीज होते ही महाफ्लॉप!

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 में एक ऐसी मनहूस फिल्म रिलीज हुई, जिसकी शूटिंग के दौरान 3 लोगों की मौत हुई और जब यह रिलीज हुई तो महाफ्लॉप रही। जानिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ...

2024 में रिलीज हुई सबसे मनहूस फिल्म
Hindi

2024 में रिलीज हुई सबसे मनहूस फिल्म

2024 में वैसे तो कई फ़िल्में रिलीज हुईं। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है, जो सबसे मनहूस रही। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Image credits: Social Media
आखिर कौन-सी है 2024 की सबसे मनहूस फिल्म?
Hindi

आखिर कौन-सी है 2024 की सबसे मनहूस फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'इंडियन 2', जिसमें कमल हासन ने मुख्य भूमिका निभाई और शंकर ने इसे निर्देशित किया।

Image credits: Social Media
'इंडियन 2' की शूटिंग के दौरान हुई थी 3 क्रू मेम्बर्स की मौत
Hindi

'इंडियन 2' की शूटिंग के दौरान हुई थी 3 क्रू मेम्बर्स की मौत

जब फ़रवरी 2020 में 'इंडियन 2 ' की शूटिंग चेन्नई में चल रही थी। तभी भारी भरकम लाइट वाली क्रेन गिर गई थी, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 12 लोग इस हादसे में घायल हुए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इन तीन लोगों की हुई थी 'इंडियन 2' की शूटिंग के दौरान मौत

'इंडियन 2' की शूटिंग के दौरान जिन तीन लोगों की मौत हुई थी, उनमें असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा और मधु और कैटरिंग टीम से चंद्रन नाम का एक शख्स शामिल था।

Image credits: Social Media
Hindi

महाफ्लॉप साबित हुई 'इंडियन 2'

'इंडियन 2' तमिल फिल्म है और यह 12 जुलाई 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। यहां तक कि यह बजट की आधे से भी आधी रकम नहीं निकाल पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'इंडियन 2' ने कितनी कमाई की थी?

'इंडियन 2' का निर्माण लगभग 250 करोड़ के बजट में हुआ हुआ था। फिल्म भारत में नेट 81.32 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 148.83 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'इंडियन 2' की स्टार कास्ट

'इंडियन 2' में कमल हासन ट्रिपल रोल में नज़र आए थे। उनके अलावा रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, एस. जे. सूर्या, प्रिया भवानी शंकर और बॉबी सिन्हा जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे।

Image credits: Social Media

ये हैं इन 10 साउथ सुपरस्टार्स के असली नाम, एक का नाम घूमा देगा माथा

वो परिवार, जिसके लिए ग्रहण बनी Pushpa 2, मां की मौत, बेटे की हालत खराब

रश्मिका से पहले इन एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी Pushpa 2, क्यों ठुकराया ऑफर?

क्या करती हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा, जिनके पास करोड़ों की दौलत