Hindi

Baby John से पहले Theri के कितने रीमेक बने, BO पर कैसा रहा उनका हाल?

Hindi

थलापति विजय स्टारर 'थेरी' की नई रीमेक

थलापति विजय की तमिल फिल्म 'थेरी' की नई रीमेक 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है और इसने पहले दिन सिर्फ 12.5 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

2016 में रिलीज हुई थी तमिल फिल्म 'थेरी'

एटली कुमार निर्देशित 'थेरी' 14 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, जिसे पहले दिन 13.1 करोड़ और लाइफटाइम वर्ल्डवाइड 153 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

तमिल फिल्म 'थेरी' के अब तक कितने रीमेक बन चुके हैं?

'थेरी' के बीते 8 साल में तीन रीमेक रिलीज हो चुके हैं, जबकि एक अन्य रीमेक अभी प्रोडक्शन स्टेज में है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का पहला रीमेक श्रीलंका में रिलीज हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

2019 में बना था 'थेरी' का पहला रीमेक

'थेरी' का पहला रीमेक 2019 में 'गोरी' नाम से रिलीज हुआ था। यह सिंहली भाषा में बनी फिल्म थी, जो श्रीलंका में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2019 में ही 'थेरी' का दूसरा रीमेक भी रिलीज हुआ

'थेरी' का दूसरा रीमेक 2019 में ही असमी भाषा में 'रत्नाकर' नाम से रिलीज हुआ। यह ब्लॉकबस्टर मूवी 'श्री रघुपति' के बाद असमी की अब तक की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है।

Image credits: Social Media
Hindi

'बेबी जॉन' 'थेरी' की तीसरी रीमेक है

वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' 'थेरी' की तीसरी रीमेक है, जो 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई। फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी धीमी शुरुआत हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

'थेरी' की चौथी रीमेक फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में

'थेरी' की चौथी रीमेक तेलुगु में 'उस्ताद भगत सिंह' नाम से बन रही है, जिसमें पवन कल्याण का लीड रोल होगा। यह फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media

जिस मूवी की रीमेक है Baby John, जानिए कितनी थी उसकी पहले दिन की कमाई?

क्या करतीं हैं साउथ के इन 8 STARS की पत्नियां, एक तो 1130Cr की मालकिन

2024 की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बनी पुष्पा 2, इस मामले में भी नंबर वन

BOX OFFICE पर 2024 में इन 8 साउथ स्टार्स का कब्जा, कौन पड़ा सबपर भारी?