25 दिसंबर को रिलीज हुई वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' का पहले दिन हाल कुछ खास नहीं रहा। यह सिर्फ 12.50 करोड़ रुपए भारत में कमा पाई है।
'बेबी जॉन' तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसमें थलापति विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ओरिजिनल फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था, जबकि 'बेबी जॉन' के डायरेक्टर कलीस हैं।
'बेबी जॉन' पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ना केवल 2024 की टॉप 9 फिल्मों में जगह बनाने से चूकी, बल्कि यह 'थेरी' के ओपनिंग कलेक्शन को भी नहीं पछाड़ पाई है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो थलापति विजय स्टारर 'थेरी' ने पहले दिन 13.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह उस वक्त विजय की सबसे बड़ी ओपनर बनी थी।
IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'थेरी' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 153 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
'थेरी' में थलापति विजय के अलावा सामंथा रुथ प्रभु, एमी जैक्शन, नैनिका की मुख्य भूमिका थी। वहीं, 'बेबी जॉन' में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जारा ज्यांना लीड रोल में हैं।