जिस मूवी की रीमेक है Baby John, जानिए कितनी थी उसकी पहले दिन की कमाई?
South Cinema Dec 26 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 'बेबी जॉन' का हाल
25 दिसंबर को रिलीज हुई वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' का पहले दिन हाल कुछ खास नहीं रहा। यह सिर्फ 12.50 करोड़ रुपए भारत में कमा पाई है।
Image credits: Instagram
Hindi
साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक है 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसमें थलापति विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ओरिजिनल फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था, जबकि 'बेबी जॉन' के डायरेक्टर कलीस हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पहले दिन ओरिजिनल फिल्म को नहीं पछाड़ पाई 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ना केवल 2024 की टॉप 9 फिल्मों में जगह बनाने से चूकी, बल्कि यह 'थेरी' के ओपनिंग कलेक्शन को भी नहीं पछाड़ पाई है।
Image credits: Instagram
Hindi
'थेरी' ने पहले दिन कितनी कमाई की थी?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो थलापति विजय स्टारर 'थेरी' ने पहले दिन 13.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह उस वक्त विजय की सबसे बड़ी ओपनर बनी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के पार हुई थी 'थेरी'
IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'थेरी' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 153 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
'थेरी' VS 'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट
'थेरी' में थलापति विजय के अलावा सामंथा रुथ प्रभु, एमी जैक्शन, नैनिका की मुख्य भूमिका थी। वहीं, 'बेबी जॉन' में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जारा ज्यांना लीड रोल में हैं।