सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है। उनके जाने से पूरी मलयालम इंडस्ट्री शोक में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप शंकर तिरुवंतनपुरम के एक होटल रूम में मृत पाए गए। केरल पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि वे दो दिन पहले होटल में रूके थे।
पुलिस का कहना है कि होटल स्टाफ को एक्टर दिलीप शंकर के रूम में कोई एक्टिविटी नजर नहीं आई। जब रूम का दरवाजा तोड़ा तो वे मृत पाए गए।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक्टर दिलीप शंकर की मौत का कारण जानने के लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ हेल्द इश्यू थे।
पुलिस का अनुमान है कि दिलीप शंकर की मौत 2 दिन पहले हुई है। हालांकि, मौत का सही वक्त पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
केरल के एर्नाकुलम में रहने वाले दिलीप शंकर टीवी शो पंचाग्नि की शूटिंग के लिए आए थे। शो के डायरेक्टर ने पुलिस को बताया कि उन्हें कई गंभीर बीमारियां थीं।
आपको बता दें कि दिलीप शंकर मलयालम टीवी शोज के जानेमाने एक्टर थे। उन्होंने अम्मा अरियाथे, सुंदरी, पंचाग्नि सहित शोज में काम किया था।