कौन था ये एक्टर जिसकी होटल रूम में मिली लाश, 2 दिन से मृत पड़ा था
Hindi

कौन था ये एक्टर जिसकी होटल रूम में मिली लाश, 2 दिन से मृत पड़ा था

मलयालम एक्टर दिलीप शंकर
Hindi

मलयालम एक्टर दिलीप शंकर

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है। उनके जाने से पूरी मलयालम इंडस्ट्री शोक में हैं।

Image credits: instagram
होटल रूम में मृत पाए गए दिलीप शंकर
Hindi

होटल रूम में मृत पाए गए दिलीप शंकर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप शंकर तिरुवंतनपुरम के एक होटल रूम में मृत पाए गए। केरल पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि वे दो दिन पहले होटल में रूके थे।

Image credits: instagram
ऐसे पता चली दिलीप शंकर के मौत की खबर
Hindi

ऐसे पता चली दिलीप शंकर के मौत की खबर

पुलिस का कहना है कि होटल स्टाफ को एक्टर दिलीप शंकर के रूम में कोई एक्टिविटी नजर नहीं आई। जब रूम का दरवाजा तोड़ा तो वे मृत पाए गए।

Image credits: instagram
Hindi

दिलीप शंकर की मौत का कारण

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक्टर दिलीप शंकर की मौत का कारण जानने के लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ हेल्द इश्यू थे।

Image credits: instagram
Hindi

2 दिन पहले हुई दिलीप शंकर की मौत

पुलिस का अनुमान है कि दिलीप शंकर की मौत 2 दिन पहले हुई है। हालांकि, मौत का सही वक्त पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे दिलीप शंकर

केरल के एर्नाकुलम में रहने वाले दिलीप शंकर टीवी शो पंचाग्नि की शूटिंग के लिए आए थे। शो के डायरेक्टर ने पुलिस को बताया कि उन्हें कई गंभीर बीमारियां थीं।

Image credits: instagram
Hindi

दिलीप शंकर पॉपुलर एक्टर

आपको बता दें कि दिलीप शंकर मलयालम टीवी शोज के जानेमाने एक्टर थे। उन्होंने अम्मा अरियाथे, सुंदरी, पंचाग्नि सहित शोज में काम किया था।

Image credits: instagram

नए साल में साउथ की 10 मूवी BO पर मचाएंगी कोहराम, इन 4 का सबको इंतजार

राम चरण ने बदल डाला गेम, GAME CHANGER की रिलीज से पहले तोड़ा वो रिकॉर्ड

Baby John से पहले Theri के कितने रीमेक बने, BO पर कैसा रहा उनका हाल?

जिस मूवी की रीमेक है Baby John, जानिए कितनी थी उसकी पहले दिन की कमाई?