श्वेता तिवारी ने एक हालिया बातचीत में बेटी पलक तिवारी के अफेयर की ख़बरों पर रिएक्शन दिया है। उनकी मानें तो उन्हें ऐसी ख़बरों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
श्वेता ने स्क्रीन से कहा, "अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता। इन सालों में मैंने महसूस किया कि लोगों की याददाश्त सिर्फ 4 घंटे की होती है। उसके बाद वे न्यूज भूल जाएंगे। चिंता क्यों करना।"
बकौल श्वेता, "रूमर्स के मुताबिक़, मेरी बेटी हर तीसरे लड़के से चक्कर है और मैं हर साल शादी कर रही हूं। इंटरनेट के मुताबिक़, मैं 3 शादियां कर चुकी हूं। इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता।"
श्वेता तिवारी की मानें तो एक मां के तौर पर पलक को मिलने वाली निगेटिव अटेंशन उन्हें चिंता में डाल देती है। उनके मुताबिक़, उन्होंने ट्रोल से निपटना पलक को देखकर ही सीखा है।
श्वेता तिवारी ने कहा, “कई बार यह मुझे डराता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि पलक कैसी दिखती है। वह बेहद मासूम है। वह कभी भी लोगों को पलटकर जवाब नहीं दे सकती।”
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में पलक ने भी इब्राहिम संग डेटिंग की खबर पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि वे अच्छे दोस्त हैं। उनकी कभी-कभी बात होती है। इससे ज्यादा कुछ नहीं है।