उसका चक्कर हर तीसरे लड़के से...बेटी के अफेयर पर बोलीं श्वेता तिवारी!
South Cinema Dec 30 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बेटी पलक के अफेयर की ख़बरों पर बोलीं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने एक हालिया बातचीत में बेटी पलक तिवारी के अफेयर की ख़बरों पर रिएक्शन दिया है। उनकी मानें तो उन्हें ऐसी ख़बरों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
Image credits: Social Media
Hindi
अफवाहों से क्यों परेशान नहीं होतीं श्वेता तिवारी?
श्वेता ने स्क्रीन से कहा, "अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता। इन सालों में मैंने महसूस किया कि लोगों की याददाश्त सिर्फ 4 घंटे की होती है। उसके बाद वे न्यूज भूल जाएंगे। चिंता क्यों करना।"
Image credits: Social Media
Hindi
'मेरी बेटी का हर तीसरे लड़के से चक्कर....'
बकौल श्वेता, "रूमर्स के मुताबिक़, मेरी बेटी हर तीसरे लड़के से चक्कर है और मैं हर साल शादी कर रही हूं। इंटरनेट के मुताबिक़, मैं 3 शादियां कर चुकी हूं। इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता।"
Image credits: Social Media
Hindi
पलक को लेकर इस बात की होती है चिंता
श्वेता तिवारी की मानें तो एक मां के तौर पर पलक को मिलने वाली निगेटिव अटेंशन उन्हें चिंता में डाल देती है। उनके मुताबिक़, उन्होंने ट्रोल से निपटना पलक को देखकर ही सीखा है।
Image credits: Social Media
Hindi
श्वेता तिवारी बोलीं- यह मुझे डराता है
श्वेता तिवारी ने कहा, “कई बार यह मुझे डराता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि पलक कैसी दिखती है। वह बेहद मासूम है। वह कभी भी लोगों को पलटकर जवाब नहीं दे सकती।”
Image credits: Social Media
Hindi
डेटिंग पर पलक तिवारी भी दे चुकी हैं रिएक्शन
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में पलक ने भी इब्राहिम संग डेटिंग की खबर पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि वे अच्छे दोस्त हैं। उनकी कभी-कभी बात होती है। इससे ज्यादा कुछ नहीं है।