बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' आंधी की तरह कमाई कर रही है। फिल्म के मेकर्स की मानें तो 29 दिन में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1799 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
अगर न्यू ईयर यानी 1 जनवरी को भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो यह टॉप 7 फिल्मों में भी जगह नहीं बना पाई है।
'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने 1 जनवरी को 10 करोड़ रुपए की कमाई की और इसके साथ ही यह इस लिस्ट में 8वें पायदान पर नज़र आती है।
1 जनवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में दंगल, सिम्बा, गुड न्यूज, टाइगर जिंदा है और PK हैं। इनकी कमाई क्रमशः 32.04 Cr,28.19 Cr,22.50 Cr, 18.04 Cr और 14.05 Cr रही थी।
इस लिस्ट में 6ठे और 7वें नं. पर 3 इडियट्स और धूम 3 और 9वें और 10वें नं. पर डंकी और सलार (हिंदी) हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 11.71 Cr, 10.78 Cr, 8.20 Cr और 8 Cr रही थी।
'पुष्पा 2' ने भारत में अब तक 1189.85 करोड़ की कमाई की है। इसमें से इस फिल्म का 778.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्जन से हुआ है। बाकी की कमाई अन्य वर्जनों ने मिलकर की है।