Hindi

29 दिन में 1800 CR, PUSHPA 2 की ऐसी कमाई, फिर भी इस मामले में फिसड्डी!

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' की कमाई की आंधी

बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' आंधी की तरह कमाई कर रही है। फिल्म के मेकर्स की मानें तो 29 दिन में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1799 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

Image credits: instagram
Hindi

New Year पर कमाई के मामले में फिसड्डी रही 'पुष्पा 2'

अगर न्यू ईयर यानी 1 जनवरी को भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो यह टॉप 7  फिल्मों में भी जगह नहीं बना पाई है।

Image credits: instagram
Hindi

1 जनवरी को 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने कितनी कमाई की?

'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने 1 जनवरी को 10 करोड़ रुपए की कमाई की और इसके साथ ही यह इस लिस्ट में 8वें पायदान पर नज़र आती है।

Image credits: instagram
Hindi

1 जनवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 हिंदी फ़िल्में

1 जनवरी को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में दंगल, सिम्बा, गुड न्यूज, टाइगर जिंदा है और PK हैं। इनकी कमाई क्रमशः 32.04 Cr,28.19 Cr,22.50 Cr, 18.04 Cr और 14.05 Cr रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप 10 की लिस्ट में 'पुष्पा 2' के अलावा कौन-सी फ़िल्में?

इस लिस्ट में 6ठे और 7वें नं. पर 3 इडियट्स और धूम 3 और 9वें और 10वें नं. पर डंकी और सलार (हिंदी) हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 11.71 Cr, 10.78 Cr, 8.20 Cr और 8 Cr रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'पुष्पा 2' ने भारत में कुल कितनी कमाई की है?

'पुष्पा 2' ने भारत में अब तक 1189.85 करोड़ की कमाई की है। इसमें से इस फिल्म का 778.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्जन से हुआ है। बाकी की कमाई अन्य वर्जनों ने मिलकर की है।

Image credits: instagram

BABY JOHN से बड़ी डिजास्टर: सुपरस्टार, तगड़ा बजट और कमाई 10 करोड़ भी नहीं

Game Changer के लिए राम चरण ने वसूले इतने करोड़, जानें बाकी का हाल

राम चरण की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, एक की कमाई में बना जाए 10 KGF2

2024 में महाडिजास्टर रही साउथ की 8 मूवी, 4 बजट का आधा भी नहीं कमा पाई