Hindi

Game Changer के गानों का बजट इतना कि बन जाए Stree 2 जैसी पूरी फिल्म!

Hindi

चर्चा में डायरेक्टर एस. शंकर की नई फिल्म

डायरेक्टर एस. शंकर की नई फिल्म 'गेम चेंजर' चर्चा में है। 10 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म से शंकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

तगड़े बजट में बनी हैं राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर'

राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ तगड़े बजट में बनी है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म के निर्माण पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अकेले गानों पर ही खर्च कर दिए 75 करोड़ रुपए

डायरेक्टर एस. शंकर और प्रोड्यूसर दिल राजू ने 'गेम चेंजर' के 5 गोनों के लिए 75 करोड़ रुपए का बजट रखा था, जो ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' जैसी फिल्म के कुल बजट (60 CR) से भी ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर ने की बजट की पुष्टि

हालिया इवेंट में दिल राजू ने कहा, "फिल्म में 5 गाने हैं और बजट 75 CR है।"दिल राजू ने बताया कि हर गाने की शूटिंग बड़े सेट और सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर्स के साथ 10-12 दिन में हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

शंकर पहले भी शूट कर चुके महंगे बजट के गाने

शंकर ने इससे पहले अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टार '2.0' का गाना 'Yanthara Lokapu Sundarive' 20 करोड़ रुपए में शूट किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

1990 के दशक में भी दिया था सबसे महंगा गाना

शंकर ने 1990 के दशक में ऐश्वर्या राय और अब्बास स्टारर 'जींस' का गाना 'अजूबा' 2 करोड़ रुपए में शूट किया था, जबकि फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ रुपए था।

Image credits: Social Media

घर हो तो ऐसा! देखें KGF के यश के बंगले की खूबसूरत PHOTOS

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने भरे इवेंट में डायरेक्टर को गले मिलने से रोका

दिन में 2 बार वर्कआउट करता है KGF स्टार, डाइट प्लान भी है तगड़ा

वो हीरो, जिसे कोई नहीं जानता था, 2 मूवी ने बना दिया सुपरस्टार