डायरेक्टर एस. शंकर की नई फिल्म 'गेम चेंजर' चर्चा में है। 10 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म से शंकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ तगड़े बजट में बनी है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म के निर्माण पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
डायरेक्टर एस. शंकर और प्रोड्यूसर दिल राजू ने 'गेम चेंजर' के 5 गोनों के लिए 75 करोड़ रुपए का बजट रखा था, जो ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' जैसी फिल्म के कुल बजट (60 CR) से भी ज्यादा है।
हालिया इवेंट में दिल राजू ने कहा, "फिल्म में 5 गाने हैं और बजट 75 CR है।"दिल राजू ने बताया कि हर गाने की शूटिंग बड़े सेट और सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर्स के साथ 10-12 दिन में हुई है।
शंकर ने इससे पहले अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टार '2.0' का गाना 'Yanthara Lokapu Sundarive' 20 करोड़ रुपए में शूट किया था।
शंकर ने 1990 के दशक में ऐश्वर्या राय और अब्बास स्टारर 'जींस' का गाना 'अजूबा' 2 करोड़ रुपए में शूट किया था, जबकि फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ रुपए था।