तेलुगु फिल्म Sankranthiki Vasthunam सरपट दौड़ रही है। फिल्म की रिलीज को महज 4 दिन हुए हैं और इसने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है।
Image credits: Youtube Printshot
Hindi
कब रिलीज हुई Sankranthiki Vasthunam
Sankranthiki Vasthunam मकर संक्राति के अवसर पर 14 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज की गई है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का सिर्फ तेलुगु वर्जन आया है। लेकिन इसकी कमाई के आंकड़े जबरदस्त हैं।
Image credits: Youtube Printshot
Hindi
कैसी रही थी Sankranthiki Vasthunam की ओपनिंग
Sankranthiki Vasthunam ने पहले दिन 23 करोड़ रुपए भारत में कमाए थे। हालांकि, इसके बाद से वीक डेज होने की वजह से इसकी कमाई में हर दिन कुछ गिरावट दर्ज की गई।
Image credits: Youtube Printshot
Hindi
4 दिन में Sankranthiki Vasthunam ने कितनी कमाई की?
Sankranthiki Vasthunam ने 4 दिन में भारत में 76.5 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। जबकि दुनियाभर में इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 105.05 करोड़ रुपए हो गया है।
Image credits: Youtube Printshot
Hindi
कितना है Sankranthiki Vasthunam का बजट
रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करीब 50 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म को दिल राजू और सिरीश ने प्रोड्यूस किया है।
Image credits: Youtube Printshot
Hindi
Sankranthiki Vasthunam की स्टार कास्ट
Sankranthiki Vasthunam में वेंकटेश दग्गुबती लीड रोल में हैं। मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, राजेन्द्र प्रसाद, वीके नरेश और सर्वदमन बनर्जी जैसे कलाकारों ने भी अहम् रोल निभाए हैं।