वो मूवी जो 12 दिन में तीसरी बार रिलीज को तैयार, BO पर कर रही बंपर कमाई
South Cinema Jan 22 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'डाकू महाराज' हिंदी में रिलीज को तैयार
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' अब हिंदी में रिलीज को तैयार है। इसके साथ ही यह 12 दिन में तीसरा मौक़ा होगा, जब इस फिल्म को तीसरी बार रिलीज किया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
हिंदी में कब रिलीज होगी NBK की 'डाकू महाराज'?
'डाकू महाराज' के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन 24 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इससे पहले दो बार रिलीज हो चुकी 'डाकू महाराज'
'डाकू महाराज' को इससे पहले दो बार दुनियाभर में रिलीज किया जा चुका है। 12 जनवरी को सबसे पहले यह फिल्म तेलुगु में रिलीज की गई थी और फिर 17 जनवरी को इसका तमिल वर्जन रिलीज हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
'डाकू महाराज' ने अब तक कितनी कमाई की
'डाकू महाराज' के तेलुगु वर्जन ने 23.35 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। 10 दिन में यह फिल्म भारत में नेट 81.3 करोड़ रुपए और दुनियाभर में 113.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
'डाकू महाराज' के तमिल वर्जन का कैसा हाल है?
बात अगर 'डाकू महाराज' के तमिल वर्जन की करें तो इसने पहले दिन सिर्फ 1 लाख रुपए कमाए थे और अब तक सिर्फ 6 लाख रुपए की कमाई कर पाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
'डाकू महाराज' का बजट कितना है?
रिपोर्ट्स की मानें तो नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला स्टारर 'डाकू महाराज' का निर्माण तकरीबन 100 करोड़ रुपए में हुआ है।