इन 6 फिल्मों में नज़र आएंगे प्रभास, 2 तो इसी साल होंगी रिलीज
Hindi

इन 6 फिल्मों में नज़र आएंगे प्रभास, 2 तो इसी साल होंगी रिलीज

प्रभास वो पैन इंडिया स्टार हैं, जिनकी फिल्मों का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। जानिए प्रभास की 6 अपकमिंग फिल्मों के बारे में...

द राजा साब
Hindi

द राजा साब

यह डायरेक्टर मारुति की अगली तेलुगु फिल्म है, जो 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट तकरीबन 450 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
कन्नपा
Hindi

कन्नपा

इस तेलुगु फिल्म में विष्णु मंचू का लीड रोल है, जबकि प्रभास का इसमें कैमियो है। मुकेश कुमार सिंह निर्देशित इस फिल्म का बजट 100-200 करोड़ रुपए है, जो 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
स्प्रिट
Hindi

स्प्रिट

इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन 'एनिमल' और 'अर्जुन रेड्डी' फेम संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 500 करोड़ में बन रही यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सलार पार्ट 2 : शौर्यांगा पर्वं

डायरेक्टर प्रशांत नील की यह तेलुगु फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है, जो 2023 में आई 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' की सीक्वल है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए लगभग 340 करोड़ का बजट रखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

कल्कि 2898 AD 2

डायरेक्टर नाग अश्विन की यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। 2024 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'Kalki 2898 AD' के इस सीक्वल पार्ट मेकर्स 500-600 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फौजी

प्रभास डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी की अगली फिल्म 'फौजी' में काम कर रहे हैं। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media

PHOTOS: लिविंग रूम-किचन तक, इतना खूबसूरत है Rashmika Mandanna का घर

वो सुपरस्टार, जिसकी 5 साल में रिलीज हुईं 158 फ़िल्में!

देश की सबसे सफल हीरोइन, 9 साल में दीं 16 सुपरहिट, 2 हुईं 900 करोड़ पार

किसी महल से कम नहीं है Chiranjeevi का बंगला, देखें 7 Inside Photos