Hindi

मार्च में आ रहीं साउथ की 10 धांसू मूवी, आखिरी तारीख पर होगा महाक्लेश!

मार्च 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई शानदार साउथ इंडियन फ़िल्में रिलीज होंगी। एक नज़र डालिए इन साउथ की अपकमिंग फिल्मों पर, जो मार्च में धमाल मचाएंगी...

Hindi

जेंटलवुमन (तमिल)

रिलीज डेट : 7 मार्च 2025

जोशुआ सेतुरमण फिल्म के डायरेक्टर हैं और लीजो मोल जोस, लोसलिया मरियानेसन और नंदिता श्रीकुमार जैसे कलाकारों ने इसमें अहम् किरदार निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथ्या (कन्नड़)

रिलीज डेट : 7 मार्च 2025

चाइल्ड आर्टिस्ट आतिश शेट्टी के साथ प्रकाश थुमीनाद और रूपा वर्कडी की भी फिल्म में अहम् भूमिका है। फिल्म के डायरेक्टर सुमंत भट्ट हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इंटरवल (कन्नड़)

रिलीज डेट : 7 मार्च 2025

शशि राज, प्रज्वल कुमार गौड़ा, सुकेश सुकी, सहाना आराध्या, चार्ली राव जैसे कलाकरों से सजी इस फिल्म का निर्देशन भारत वर्ष ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Yamakaathaghi (तमिल)

रिलीज डेट : 7 मार्च 2025

रूपा कोदुवायुर, नरेन्द्र प्रशांत और गीता कैलासम जैसे कलाकारों से सजी इस सुपरनेचुरल फिल्म का निर्देशन पेपिन जॉर्ज जयसीलन ने किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कोर्ट स्टेट वर्सेस नोबॉडी (तेलुगु)

रिलीज डेट : 14 मार्च 2025

राम जगदीश के निर्देशन वाली इस फिल्म में हर्ष रोशन, रोहिणी, साई कुमार और राजशेखर अनिगी की अहम् भूमिका होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 (तमिल)

रिलीज डेट : 27 मार्च 2025

एस. यू अरुण कुमार के निर्देशन वाली इस फिल्म में चियान विक्रम, एस. जे. सूर्या, सूरज वेंजारामुदु और दुशारा विजयन जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

L2 : Empuraan (मलयालम)

रिलीज डेट : 27 मार्च 2025

फिल्म के डायरेक्टर और राइटर पृथ्वीराज सुकुमारन है, जबकि मोहनलाल इस फिल्म के लीड हीरो हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस जैसे कलाकार भी इसमें नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

हरि हर वीर मल्लू (तेलुगु)

रिलीज डेट : 28 मार्च 2025

यह सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवैटेड एक्शन फिल्म है, जिसमें विलेन के रोल में बॉबी देओल दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन कृष जगर्लामुदी ने किया है। 

Image credits: Social Media
Hindi

रॉबिनहुड (तेलुगु)

रिलीज डेट : 28 मार्च 2025

फिल्म के डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला हैं और इसमें नितिन, श्रीलीला, काइल पॉल, दयानंद रेड्डी और वेनेला किशोर जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

फॉरेन स्कॉच (कन्नड़)

रिलीज डेट : 28 मार्च 2025

इस क्राइम ड्रामा का निर्देशन रवि कुमार के. एम. ने किया है, जबकि फिल्म में यश शेट्टी, प्रमोद शेट्टी, नव्या पुजारी जैसे कलाकारों का अहम् रोल है।

Image credits: Social Media

10 हजार+ महंगी साड़ियां, सोने-चांदी का अंबार, कौन थी वो सबसे रईस हीरोइन

इन 6 फिल्मों में नज़र आएंगे प्रभास, 2 तो इसी साल होंगी रिलीज

PHOTOS: लिविंग रूम-किचन तक, इतना खूबसूरत है Rashmika Mandanna का घर

वो सुपरस्टार, जिसकी 5 साल में रिलीज हुईं 158 फ़िल्में!