Hindi

वो हीरोइन, जो सिर्फ एक आइटम सॉन्ग के लिए वसूल रही पूरी फिल्म की फीस?

Hindi

साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। लीड रोल के साथ-साथ अब वे फिल्मों में स्पेशल डांस नंबर्स करके भी मोटी रकम कमाती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पूजा हेगड़े रजनीकांत की फिल्म में कर रहीं आइटम नंबर

रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा हेगड़े रजनीकांत स्टारर अपकमिंग तमिल फिल्म 'कुली' में आइटम नं. करने जा रहे हैं। लेकिन असली खबर इस गाने के लिए उनकी फीस को लेकर सामने आ रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

'कुली' के गाने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहीं पूजा हेगड़े

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पूजा हेगड़े 'कुली' में आइटम नंबर करने के लिए इतनी मोटी रकम चार्ज कर रही हैं, जितनी वे एक पूरी फिल्म करने के लिए फीस लेती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'कुली' के गाने के लिए कितनी है पूजा हेगड़े की फीस

बताया जा रहा है कि 'कुली' में स्पेशल आइटम नंबर करने के लिए पूजा हेगड़े 2 करोड़ रुपए का मेहनताना ले रही हैं, जबकि यह वो रकम है, जो वे इन दिनों एक पूरी फिल्म के लिए चार्ज करती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्मों के लिए पूजा हेगड़े की फीस में आई है गिरावट

ख़बरों की मानें तो पूजा की पिछली तेलुगु फ़िल्में फ्लॉप रहीं। अब उन्होंने तमिल मूवीज में कदम रखा है। उन्हें फ़िल्में मिल रही हैं, लेकिन कम फीस में। वे 2 CR प्रति फिल्म ले रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पहले भी आइटम नंबर कर चुकीं पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े ने इससे पहले तेलुगु फिल्म 'रंगस्थलम' में 'जिगेलु रानी' आइटम सॉन्ग किया था, जो काफी बड़ा हिट साबित हुआ था। अब देखना यह है कि 'कुली' में वे क्या कमाल दिखा पाती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पूजा हेगड़े की अपकमिंग फ़िल्में

पूजा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे तमिल में सूर्या के साथ 'रेट्रो' और थलापति विजय के साथ 'जन नायगन' में नज़र आएंगी। तेलुगु में उनके पास कोई फिल्म नहीं है।

Image credits: Facebook

मार्च में आ रहीं साउथ की 10 धांसू मूवी, आखिरी तारीख पर होगा महाक्लेश!

10 हजार+ महंगी साड़ियां, सोने-चांदी का अंबार, कौन थी वो सबसे रईस हीरोइन

इन 6 फिल्मों में नज़र आएंगे प्रभास, 2 तो इसी साल होंगी रिलीज

PHOTOS: लिविंग रूम-किचन तक, इतना खूबसूरत है Rashmika Mandanna का घर