BO की असली महारानी हैं Nayanthara, 1-2 नहीं इन 13 मूवीज में आएंगी नज़र
Hindi

BO की असली महारानी हैं Nayanthara, 1-2 नहीं इन 13 मूवीज में आएंगी नज़र

नयनतारा साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। आइए आपको बताते हैं नयनतारा की 13 अपकमिंग फिल्मों के बारे...

1. Test
Hindi

1. Test

यह अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ और आर. माधवन लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन एस. शशिकांत कर रहे हैं, जिनकी यह पहली फिल्म होगी।

Image credits: Social Media
2. The Raja Saab
Hindi

2. The Raja Saab

प्रभास स्टारर इस तेलुगु फिल्म में नयनतारा का स्पेशल अपीयरेंस होगा। वे फिल्म के एक गाने में परफॉर्म करेंगी। मारुति निर्देशित यह फिल्म 22 मई 2025 को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
3.Mannangati Since 1960
Hindi

3.Mannangati Since 1960

यह तमिल फिल्म है, जिसमें नयनतारा के साथ योगी बाबू, की भी अहम् भूमिका होगी। फिल्म के डायरेक्टर दुबे विक्की हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4. डियर स्टूडेंट्स

यह मलयालम फिल्म है, जिसकी शूटिंग चल रही है। फिल्म का डायरेक्शन संदीप कुमार और जॉर्ज फिलिप रे कर रहे हैं। फिल्म में नयनतारा के साथ नवीन पॉली का भी अहम् रोल होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

5. टॉक्सिक : अ फेयरी टेल ऑफ़ ग्रोन अप्स

इस कन्नड़ फिल्म में यश का लीड रोल है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा हैं। गीतू मोहनदास इस फिल्म का डायरेक्शन कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

6.Rakkayie

तमिल भाषा की इस फिल्म में नयनतारा टाइटल रोल निभा रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सेंथिल नल्लासामी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

7.Mookuthi Amman 2

डायरेक्टर सुधीर सी. की इस तमिल फिल्म में नयनतारा का लीड रोल होगा। फिल्म 2020 में आई हिट फिल्म Mookuthi Amman की सीक्वल है, जिसका निर्देशन आरजे बालाजी ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

8.NT-81

इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर दुरई सेंथिलकुमार होंगे और यह नयनतारा के करियर की 81वीं फिल्म होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

9.महारानी

रिपोर्ट्स की मानें तो विजय सेतुपति संग ब्लॉकबस्टर 'महाराजा' बना चुके डायरेक्टर नितिलन सामीनाथन ने अपनी अगली फिल्म 'महाराजी' के लिए नयनतारा को अप्रोच किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

10.MMMN

यह मलयालम फिल्म है, जिसमें मोहनलाल, ममूटी और नयनतारा लीड रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन महेश नारायणन कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

11.Thani Oruvan 2

यह अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसका डायरेक्शन मोहन राजा कर रहे हैं। फिल्म में रवि मोहन और नयनतारा का लीड रोल होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

12.Kavin 08

यह अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसमें कविन और नयनतारा का लीड रोल होगा। फिल्म का डायरेक्शन विष्णु एडवान कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

13.Airaa

यह अपकमिंग तमिल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन सर्जन के. एम. कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

50 सेकंड में 5 करोड़....कौन है ये हीरोइन, जिसकी कमाई कर रही हैरान!

इन 10 साउथ फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार, एक में दिखेंगे Akshay Kumar

वो हीरोइन, जो सिर्फ एक आइटम सॉन्ग के लिए वसूल रही पूरी फिल्म की फीस?

मार्च में आ रहीं साउथ की 10 धांसू मूवी, आखिरी तारीख पर होगा महाक्लेश!