नयनतारा साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। आइए आपको बताते हैं नयनतारा की 13 अपकमिंग फिल्मों के बारे...
यह अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ और आर. माधवन लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन एस. शशिकांत कर रहे हैं, जिनकी यह पहली फिल्म होगी।
प्रभास स्टारर इस तेलुगु फिल्म में नयनतारा का स्पेशल अपीयरेंस होगा। वे फिल्म के एक गाने में परफॉर्म करेंगी। मारुति निर्देशित यह फिल्म 22 मई 2025 को रिलीज होगी।
यह तमिल फिल्म है, जिसमें नयनतारा के साथ योगी बाबू, की भी अहम् भूमिका होगी। फिल्म के डायरेक्टर दुबे विक्की हैं।
यह मलयालम फिल्म है, जिसकी शूटिंग चल रही है। फिल्म का डायरेक्शन संदीप कुमार और जॉर्ज फिलिप रे कर रहे हैं। फिल्म में नयनतारा के साथ नवीन पॉली का भी अहम् रोल होगा।
इस कन्नड़ फिल्म में यश का लीड रोल है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा हैं। गीतू मोहनदास इस फिल्म का डायरेक्शन कर रही हैं।
तमिल भाषा की इस फिल्म में नयनतारा टाइटल रोल निभा रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सेंथिल नल्लासामी हैं।
डायरेक्टर सुधीर सी. की इस तमिल फिल्म में नयनतारा का लीड रोल होगा। फिल्म 2020 में आई हिट फिल्म Mookuthi Amman की सीक्वल है, जिसका निर्देशन आरजे बालाजी ने किया था।
इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर दुरई सेंथिलकुमार होंगे और यह नयनतारा के करियर की 81वीं फिल्म होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो विजय सेतुपति संग ब्लॉकबस्टर 'महाराजा' बना चुके डायरेक्टर नितिलन सामीनाथन ने अपनी अगली फिल्म 'महाराजी' के लिए नयनतारा को अप्रोच किया है।
यह मलयालम फिल्म है, जिसमें मोहनलाल, ममूटी और नयनतारा लीड रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन महेश नारायणन कर रहे हैं।
यह अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसका डायरेक्शन मोहन राजा कर रहे हैं। फिल्म में रवि मोहन और नयनतारा का लीड रोल होगा।
यह अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसमें कविन और नयनतारा का लीड रोल होगा। फिल्म का डायरेक्शन विष्णु एडवान कर रहे हैं।
यह अपकमिंग तमिल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन सर्जन के. एम. कर रहे हैं।