Hindi

Rashmika Mandanna से Tamanna तक, कितनी पढ़ी हैं ये 10 तेलुगु हीरोइन

तेलुगु फिल्मों की हीरोइनें ना केवल फिल्मों में कमाल करती हैं, बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी बेहद आगे हैं। जानिए टॉप 10 तेलुगु हीरोइनें कितनी पढ़ी हैं और कौन-से कॉलेज से पढ़ी हैं...

Hindi

रश्मिका मंदाना की पढ़ाई

बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे रहीं 'पुष्पा 2' और 'छावा' फेम रश्मिका मंदाना ने डबल ग्रैजुएशन किया है। उनके पास साइकोलॉजी , जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री है।

Image credits: Social Media
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु की पढ़ाई

सामंथा रुथ प्रभु ने चेन्नई के होली एंजिल्स एंग्लो इंडिया हायर सेकंड्री स्कूल से स्कूलिंग और स्टेला मेरिस कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

साई पल्लवी की पढ़ाई

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में माता सीता का रोल करने जा रहीं साई पल्लवी डॉक्टर बन चुकी हैं। उन्होंने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रीलीला की पढ़ाई

'पुष्पा 2' के आइटम नंबर 'किसिक' में नज़र आईं श्रीलीला डॉक्टर हैं। उन्होंने 2021 में अपना MBBS कंप्लीट किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

तृषा कृष्णन की पढ़ाई

तृष्णा कृष्णन ने चेन्नई के एथिराज कॉलेज फॉर वीमेन से बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुष्का शेट्टी की पढ़ाई

'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी ने बेंगलुरु के माउंट कारमेल कॉलेज से बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

तमन्ना भाटिया की पढ़ाई

मिल्की ब्यूटी तमन्ना भाटिया मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से स्कूलिंग और नेशनल कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट (BA) किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

नित्या मेनन की पढ़ाई

'गीता गोविंदम' जैसी तेलुगु और 'मिशन मंगल' जैसी हिंदी फिल्म में काम कर चुकीं नित्या मेनन ने मनिपाल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की है।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति हासन की पढ़ाई

कमल हासन की बेटी और 'सलार' जैसी मूवीज में दिखीं श्रुति हासन की स्कूलिंग चेन्नई के लेडी एंडल वेंकट सुब्बा राव स्कूल से हुई। मुंबई के सेंट एंड्रू कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

पूजा हेगड़े की पढ़ाई

पूजा हेगड़े ने प्रभास संग 'राधे श्याम' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनके पास बी . कॉम की डिग्री है, जो उन्होंने मुंबई के एम. एम. के. कॉलेज से पूरी की है।

Image credits: Social Media

BO की असली महारानी हैं Nayanthara, 1-2 नहीं इन 13 मूवीज में आएंगी नज़र

50 सेकंड में 5 करोड़....कौन है ये हीरोइन, जिसकी कमाई कर रही हैरान!

इन 10 साउथ फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार, एक में दिखेंगे Akshay Kumar

वो हीरोइन, जो सिर्फ एक आइटम सॉन्ग के लिए वसूल रही पूरी फिल्म की फीस?