पिछले कुछ सालों में कई साउथ स्टार्स ने हिंदी बेल्ट में अपनी धाक जमाई है। शुरुआती दिनों में, रजनीकांत और कमल हासन ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया और तमिल में रीमेक फिल्में बी बनाई।
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने हिंदी बेल्ट को एक नया स्टार प्रभास के रूप में दिया। प्रभास बाहुबली का वजह से हिंदी बेल्ट में पूरी तरह से छा गए।
प्रभास के बाद, अल्लू अर्जुन और यश ने अपनी-अपनी फिल्मों से हिंदी बेल्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यश की केजीएफ सीरीज और अल्लू की पुष्पा से जमकर धमाया मचाया।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए अल्लू अर्जुन और यश के मुकाबले प्रभास हिंदी बेल्ट में टॉप पर है। उनकी फिल्मों ने इस बेल्ट सबसे ज्यादा कमाई की।
एसएस राजामौली की बाहुबली ने प्रभास को हिंदी बेल्ट का स्टार बना दिया। बाहुबली के दोनों पार्ट ने तेलुगु वर्जन के अलावा फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
प्रभास ने अपनी फिल्में बाहुबली, साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष के जरिए करीब 1000 करोड़ की कमाई की। इन फिल्मों में बाहबुली 2 ने सबसे ज्यादा 510.99 करोड़ का कारोबार किया।
बात अल्लू अर्जुन की करें तो हिंदी बेल्ट में उनकी फिल्म पुष्पा ने करीब 106.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, उनकी फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु ने भी अच्छा बिजनेस किया।
यश की फिल्म केजीएफ के दोनों पार्ट ने हिंदी बेल्ट में जमकर कमाई की। दोनों पार्ट ने करीब 500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।