FLOP प्रभास की फूटी किस्मत, BOX OFFICE सक्सेस में रोड़ा बने ये 2 स्टार
South Cinema Jul 02 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
प्रभास के माथे पर फ्लॉप का दाग
प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही है। इसी वजह से उनके माथे पर फ्लॉप का दाग लग गया है। 2017 के बाद से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी।
Image credits: instagram
Hindi
आदिपुरुष ने फेरा उम्मीदों पर पानी
लंबे समय बाद रिलीज हुई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष से काफी उम्मीदें थे। लेकिन विवादों के घिरने के बाद मूवी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास के सामने नई मुसीबत
आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद भी प्रभास की मुश्किलें कम नहीं हुई है। अब उनकी फिल्म प्रोजेक्ट के लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Project K का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश
प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के जो जनवरी 2024 में रिलीज होगी, पर खतरे की घंटी बज रही है। दरअसल, इसी फिल्म के साथ 2 साउथ सुपरस्टार्स की फिल्में भी रिलीज हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
महेश बाबू-तेज सज्जा से होगी प्रभास की भिंड़त
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की प्रोजेक्ट के साथ महेश बाबू और तेज सज्जा की फिल्म भी रिलीज हो रही है। एक साथ फिल्म रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिंड़त देखने मिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
12 जनवरी को Box Office पर भिंड़ेगे 3 स्टार्स
प्रोजेक्ट के की रिलीज डेट 12 जनवरी 2024 को संक्रांति के मौके पर फाइनल की गई है। संयोग से इसी दिन गुंटूर करम और हनुमन भी रिलीज हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
600 करोड़ की है प्रभास की Project K
डायरेक्टर नाग अश्विन Project K को 600 करोड़ के बजट में तैयार कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी लीड रोल में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साइंस फिक्शन है प्रभास की Project K
प्रभास की Project K एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसमें वह हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।