Hindi

आदिपुरुष विवाद के बीच प्रभास की चांदी, इस मामले में RRR से होगी टक्कर

Hindi

डिजास्टर प्रभास की आदिपुरुष

प्रभास की आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई। फिल्म रिलीज के साथ विवादों में फंसी और इसका असर कमाई पर दिखा। 

Image credits: prabhas instagram
Hindi

आदिपुरुष को छोड़ आगे बढ़े प्रभास

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष के डिजास्टर साबित होने के बाद अब प्रभास आगे बढ़ गए हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म सालार पर फोकस कर रहे हैं। 

Image credits: prabhas instagram
Hindi

प्रभास की सालार को मिल रहे है तगड़े ऑफर्स

प्रभास की फिल्म सालार को लेकर जबरदस्त खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म को रिलीज पहले ही थिएट्रिकल राइट्स के लिए शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। 

Image credits: prabhas instagram
Hindi

प्रभास की सालार का टीजर

कहा जा रहा है कि सालार का टीजर जल्द ही रिलीज होगा। इसके बढ़ते क्रेज के कारण मेकर्स को थिएट्रिकल राइट्स के लिए तगड़ी रकम ऑफर की जा रही है।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

रिलीज से पहले सालार का बिजनेस जाएगा 500 करोड़ के पार

रिपोर्ट्स की मानें तो सालार का क्रेज इतना ज्यादा है कि कहा जा रहा है कि यह रिलीज से पहले थिएट्रिकल राइट्स में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेंगी।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

RRR का रिकॉर्ड तोड़ेगी सालार

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट्स के हिसाब से सालार को अपने थिएट्रिकल राइट्स से एसएस राजामौली की आरआरआर के रिकॉर्ड को ब्रेक कर देगी।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

500 करोड़ में बिके RRR के थिएट्रिकल राइट्स

राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR के विश्व स्तर पर थिएट्रिकल राइट्स 500 करोड़ में बिके थे।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

200 करोड़ में बनी सालार

प्रशांत नील की फिल्म सालार 200 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू के लीड रोल वाली यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

Image credits: prabhas instagram

आदिपुरुष विवाद के बीच कहां छुपकर बैठे हैं प्रभास, फिर मिला FLOP का टैग

Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे

सुपरस्टार महेश बाबू ने खरीदी गोल्ड रेंज रोवर, कीमत कर देगी हैरान

साउथ के पॉपुलर एक्टर ने की शादी, देखें WEDDING PHOTOS