सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म की प्रोजेक्ट के को मेकर्स 600 करोड़ के बजट में तैयार कर रहे हैं। फिल्म को काफी ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के की प्रोडक्शन कॉस्ट तकरीबन 400 करोड रुपए है। ये एक साई-फाई फिल्म है, जिसे बनाने में मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो Project K के मेकर्स ने करीब 200 करोड़ रुपए स्टारकास्ट की फीस पर खर्च किए हैं।
प्रोजेक्ट के के लिए प्रभास को सबसे ज्यादा फीस 150 करोड़ रुपए मिली है। हालांकि, इतनी मोटी रकम लेने के बाद भी वह थलापति विजय से पीछे रह गए। विजय ने लियो के लिए 200 करोड़ लिए हैं।
प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के में कमल हासन की एंट्री हुई है। इस फिल्म काम करने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपए फीस मिली है।
फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन भी खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए बिग बी ने 10 करोड़ की रकम वसूली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण फिल्म प्रोजेक्ट के में लीड रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें 10 करोड़ मिले है। उनकी फीस बिग बी के बराबर ही है।
दिशा पाटनी भी फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में काम करने उन्हें भी 10 करोड़ रुपए फीस मिली है। हालांकि, उनकी फीस अभी कन्फर्म नहीं है।
डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के इस साल नही बल्कि 2024 में रिलीज होगी। यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।