Hindi

Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे

Hindi

600 करोड़ में बन रही प्रभास की Project K

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म की प्रोजेक्ट के को मेकर्स 600 करोड़ के बजट में तैयार कर रहे हैं। फिल्म को काफी ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

Project K की प्रोडक्शन कॉस्ट

कहा जा रहा है कि प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के की प्रोडक्शन कॉस्ट तकरीबन 400 करोड रुपए है। ये एक साई-फाई फिल्म है, जिसे बनाने में मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

200 Cr में बंटी Project K की स्टारकास्ट फीस

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो Project K के मेकर्स ने करीब 200 करोड़ रुपए स्टारकास्ट की फीस पर खर्च किए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की मिली सबसे मोटी रकम

प्रोजेक्ट के के लिए प्रभास को सबसे ज्यादा फीस 150 करोड़ रुपए मिली है। हालांकि, इतनी मोटी रकम लेने के बाद भी वह थलापति विजय से पीछे रह गए। विजय ने लियो के लिए 200 करोड़ लिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रोजेक्ट के में हुई कमल हासन की एंट्री

प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के में कमल हासन की एंट्री हुई है। इस फिल्म काम करने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपए फीस मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन ने वसूले इतने करोड़

फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन भी खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए बिग बी ने 10 करोड़ की रकम वसूली है।

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण को मिली इतनी Fees

रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण फिल्म प्रोजेक्ट के में लीड रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें 10 करोड़ मिले है। उनकी फीस बिग बी के बराबर ही है।

Image credits: instagram
Hindi

दिशा पाटनी ने ली इतनी फीस

दिशा पाटनी भी फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में काम करने उन्हें भी 10 करोड़ रुपए फीस मिली है। हालांकि, उनकी फीस अभी कन्फर्म नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

इस दिन रिलीज होगी Project K

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट के इस साल नही बल्कि 2024 में रिलीज होगी। यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

Image credits: instagram

सुपरस्टार महेश बाबू ने खरीदी गोल्ड रेंज रोवर, कीमत कर देगी हैरान

साउथ के पॉपुलर एक्टर ने की शादी, देखें WEDDING PHOTOS

क्यों विदेश की हाईटेक नौकरी छोड़ साउथ मूवीज में कॉमेडियन बना ये एक्टर

क्यों थलापति विजय की LEO हिलाएगी बॉक्स ऑफिस, 10 POINTS में समझे