Hindi

क्यों थलापति विजय की LEO हिलाएगी बॉक्स ऑफिस, 10 POINTS में समझे

Hindi

लियो में थलापति विजय

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म लियो की में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर फैंस में भारी क्रेज है।

Image credits: thalapathy vijay instagram
Hindi

Leo से विजय का सामने आया First Look

थलापति विजय के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म ने उनका पहला लुक रिवील किया था। लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

Image credits: thalapathy vijay instagram
Hindi

इस वजह से देखी जा सकती है विजय की लियो

थलापति विजय का क्रेज साउथ फिल्म में बहुत ज्यादा है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लंबे समय बाद वह लियो में नजर आएंगे और फैन्स इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: thalapathy vijay instagram
Hindi

एक बार फिर लोकेश कनगराज के साथ विजय

आपको बता दें कि थलापति विजय इससे पहले लोकेश कनगराज की मास्टर में नजर आए थे जो ब्लॉकबस्टर रही थी। दोनों फिर साथ आ रहे हैं और यहीं वजह है कि लियो हिट हो सकती है।

Image credits: thalapathy vijay instagram
Hindi

सिनेमेटिक यूनिवर्स की मूवी है Leo

रिपोर्ट्स की मानें तो लोकेश कनगराज ड्रग्स और क्राइम पर बेस्ड एक सिनेमेटिक यूनिवर्स बना रहे हैं। इस यूनिवर्स के तहत पहले कैथी, मास्टर और विक्रम जैसी मूवीज आ चुकी हैं।

Image credits: thalapathy vijay instagram
Hindi

एक्शन-ड्रामा से भरी है विजय की लियो

थलापति विजय और लोकेश कनगराज की लियो एक्शन-ड्रामा भरपूर फिल्म है। कहा जा रहा है कि इसमें विजय बाप-बेटे के डबल रोल में दिखेंगे।

Image credits: thalapathy vijay instagram
Hindi

राजनीति में कदम रखेंगे थलापति विजय

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लियो थलापति विजय के सेकेंड लास्ट फिल्म है। इसके बाद वह एक फिल्म करेंगे, फिर फिल्में छोड़ राजनीति में कदम रखेंगे।

Image credits: thalapathy vijay instagram
Hindi

14 साल बाद तृषा कृष्णन के साथ विजय

लियो में एक बार फिर थलापति विजय, तृषा कृष्णन के साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी 14 साल बाद साथ में स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Image credits: thalapathy vijay instagram
Hindi

लियो में विजय की टक्कर संजय दत्त से

फिल्म लियो में संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में विजय और संजय के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

Image credits: thalapathy vijay instagram

Fees के मामले में देश में NO.1 ये साउथस्टार, पास है करोड़ों की संपत्ति

3 फिल्मों पर टिका है FLOP प्रभास का सबकुछ, कहीं बिगड़ ना जाए खेल

बेहद फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी, देखिए कपल की अनसीन PHOTOS

कौन सा बिजनेस करती है राम चरण की पत्नी उपासना, जिससे कमाती है अरबों