बेहद फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी, देखिए कपल की अनसीन PHOTOS
South Cinema Jun 20 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
राम चरण-उपासना बने पेरेंट्स
राम चरण की पत्नी उपासना ने 20 जून बेबी गर्ल को जन्म दिया है। दोनों शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कपल की कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात
लेकिन क्या आपको पता है कि राम चरण-उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में एक दूसरे से लड़ते-लड़ते हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कॉलेज में एक दूसरे से लड़ता रहता था कपल
राम चरण-उपासना कॉलेज के दिनों में बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन दोनों बात-बात पर एक-दूसरे से नाराज हो जाया करते थे। हालांकि उनकी यह नाराजगी ज्यादा देर तक टिकती नहीं थी।
Image credits: Social Media
Hindi
बेहद फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी
खास बात तो यह थी कि उन दिनों राम चरण-उपासना को ही यह अहसास नहीं था कि वे एक-दूसरे से प्यार कर बैठेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
विदेश जाने पर हुआ प्यार का अहसास
राम चरण-उपासना को तब इस रिश्ते का अहसास हुआ जब राम चरण पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। वहां से वापस लौटते ही राम चरण ने उपासना को प्रपोज कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
2011 में हुई थी कपल की सगाई
फिर लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2011 में दो अपनी घरवालों की मौजूदगी में सगाई कर ली।
Image credits: Social Media
Hindi
2012 में हुई थी राम चरण-उपासना की शादी
उसके अगले साल यानी 14 जून 2012 में राम चरण-उपासना ने एक दूसरे से शादी कर ली।