बेहद फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी, देखिए कपल की अनसीन PHOTOS
Hindi

बेहद फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी, देखिए कपल की अनसीन PHOTOS

राम चरण-उपासना बने पेरेंट्स
Hindi

राम चरण-उपासना बने पेरेंट्स

राम चरण की पत्नी उपासना ने 20 जून बेबी गर्ल को जन्म दिया है। दोनों शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं।

Image credits: Social Media
कपल की कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात
Hindi

कपल की कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात

लेकिन क्या आपको पता है कि राम चरण-उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में एक दूसरे से लड़ते-लड़ते हुई थी।

Image credits: Social Media
कॉलेज में एक दूसरे से लड़ता रहता था कपल
Hindi

कॉलेज में एक दूसरे से लड़ता रहता था कपल

राम चरण-उपासना कॉलेज के दिनों में बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन दोनों बात-बात पर एक-दूसरे से नाराज हो जाया करते थे। हालांकि उनकी यह नाराजगी ज्यादा देर तक टिकती नहीं थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहद फिल्मी है राम चरण-उपासना की लव स्टोरी

खास बात तो यह थी कि उन दिनों राम चरण-उपासना को ही यह अहसास नहीं था कि वे एक-दूसरे से प्यार कर बैठेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

विदेश जाने पर हुआ प्यार का अहसास

राम चरण-उपासना को तब इस रिश्ते का अहसास हुआ जब राम चरण पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। वहां से वापस लौटते ही राम चरण ने उपासना को प्रपोज कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

2011 में हुई थी कपल की सगाई

फिर लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2011 में दो अपनी घरवालों की मौजूदगी में सगाई कर ली।

Image credits: Social Media
Hindi

2012 में हुई थी राम चरण-उपासना की शादी

उसके अगले साल यानी 14 जून 2012 में राम चरण-उपासना ने एक दूसरे से शादी कर ली।

Image credits: Social Media

कौन सा बिजनेस करती है राम चरण की पत्नी उपासना, जिससे कमाती है अरबों

चमकती स्किन का राज है काजल अग्रवाल के पास, बस ट्राय करें 1 खास चीज

बिकिनी में कहर ढा रही साउथ की ये हसीना, PHOTOS देखते ही घायल हुआ दिल

तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से रिश्ता कबूला, शादी पर कह दी ये बात