विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशन को एक्सेप्ट करने के बाद तमन्ना भाटिया ने शादी पर खुलकर बात की है ।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने शादी को एक 'बड़ी जिम्मेदारी' बताया है ।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने शादी के बारे में कहा कि ये एक बड़ी ज़िम्मेदारी है, और इसके लिए बहुत काम लगता है, just like having a dog, plants and kids ।
कई महीनों से अफेयर की चर्चाओं के बाद, तमन्ना भाटिया ने आखिरकार विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को 'her happy place' कहकर ऑफीशियल कर दिया है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं । अब जल्द दोनों सात फेरे ले सकते हैं।
साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा 29 जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म लस्ट स्टोरी 2 में साथ काम कर रहे हैं।
तमन्ना भाटिया वेब सीरीज “जी करदा” में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं। इसमें उनका बोल्ड अंदाज ने सुर्खियां बटोरी थी।
6 साल से 1 HIT को तरस रहे प्रभास, करियर में दी इतनी Flop-Disaster मूवी
वो पल जब RRR स्टार को हुआ था प्यार का अहसास, फिर ऐसे सेट हुई थी लाइफ
Adipurush : प्रभास की आदिपुरुष के लिए अल्लू अर्जुन ने खेला ये दांव
पहले विलेन बन छाया साउथ का ये स्टार, जब बना हीरो तो तोड़ डाले रिकॉर्ड