Hindi

6 साल से 1 HIT को तरस रहे प्रभास, करियर में दी इतनी Flop-Disaster मूवी

Hindi

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं प्रभास

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास पिछले 6 सालों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने बाहुबली 2 के बाद कोई हिट फिल्म नहीं दी।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

Adipurush से है काफी उम्मीदें

प्रभास को अपनी फिल्म Adipurush से काफी उम्मीदें हैं। 700 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में हाई ऑक्टेन के साथ जबरदस्त VFX देखने को मिलेंगे।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

2002 में की थी प्रभास ने करिय की शुरुआत

प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म ईश्वर से की थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई और इसकी कमाई 2 करोड़ रुपए रही।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

FLOP रही प्रभास की राघवेन्द्र

प्रभास की फिल्म राघवेन्द्र 2003 में आई थी। फिल्म सुपरफ्लॉप रही और इसने 3 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2004 में आई फिल्म अदावी रामुडु भी फ्लॉप रही और इनसे 5.25 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

डिजास्टर रही प्रभास की फिल्म चक्रम

प्रभास की 2005 में आई फिल्म चक्रम और 2006 में आई पौर्नामी डिजास्टर साबित हुईं। चक्रम ने जहां 5 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, पौर्नामी 7 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

FLOP रहा प्रभास के लिए 2007

2007 में आई प्रभास की फिल्म योगी और मुन्ना फ्लॉप साबित हुई। दोनों ने कुल 19 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, 2008 में आई बुज्जिगाडू भी एवरेज ही रही।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

प्रभास की ये 2 फिल्मों भी रही फ्लॉप

2009 में आई प्रभास की 2 फिल्में बिल्ला और एक निरंजन भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, 2012 में आई रिबेल भी एवरेज ही रही।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

फ्लॉप रही साहो और राधे श्याम

2019 में साहो एवरेज रही तो 2022 में आई राधे श्याम डिजास्टर साबित हुई। साहो ने जहां 214 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, राधे श्याम 85.8 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

ट्रेंड में Adipurush

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष अभी से ट्रेंड में है और कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है।

Image credits: prabhas instagram

वो पल जब RRR स्टार को हुआ था प्यार का अहसास, फिर ऐसे सेट हुई थी लाइफ

Adipurush : प्रभास की आदिपुरुष के लिए अल्लू अर्जुन ने खेला ये दांव

पहले विलेन बन छाया साउथ का ये स्टार, जब बना हीरो तो तोड़ डाले रिकॉर्ड

बिना मेकअप क्या पहचान पाए इस साउथ एक्ट्रेस को, Photos देखकर करें Guess