साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास पिछले 6 सालों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने बाहुबली 2 के बाद कोई हिट फिल्म नहीं दी।
प्रभास को अपनी फिल्म Adipurush से काफी उम्मीदें हैं। 700 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में हाई ऑक्टेन के साथ जबरदस्त VFX देखने को मिलेंगे।
प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म ईश्वर से की थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई और इसकी कमाई 2 करोड़ रुपए रही।
प्रभास की फिल्म राघवेन्द्र 2003 में आई थी। फिल्म सुपरफ्लॉप रही और इसने 3 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2004 में आई फिल्म अदावी रामुडु भी फ्लॉप रही और इनसे 5.25 करोड़ का बिजनेस किया।
प्रभास की 2005 में आई फिल्म चक्रम और 2006 में आई पौर्नामी डिजास्टर साबित हुईं। चक्रम ने जहां 5 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, पौर्नामी 7 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
2007 में आई प्रभास की फिल्म योगी और मुन्ना फ्लॉप साबित हुई। दोनों ने कुल 19 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, 2008 में आई बुज्जिगाडू भी एवरेज ही रही।
2009 में आई प्रभास की 2 फिल्में बिल्ला और एक निरंजन भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, 2012 में आई रिबेल भी एवरेज ही रही।
2019 में साहो एवरेज रही तो 2022 में आई राधे श्याम डिजास्टर साबित हुई। साहो ने जहां 214 करोड़ का बिजनेस किया वहीं, राधे श्याम 85.8 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष अभी से ट्रेंड में है और कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है।