Hindi

Adipurush : प्रभास की आदिपुरुष के लिए अल्लू अर्जुन ने खेला ये दांव

Hindi

आदिपुरुष मूवी के लिए बढ़ी बेकरारी

प्रभास स्टारर आदिपुरुष मूवी इस समय ट्रेंड कर रही है । दर्शकों को इस फिल्म का  बेसब्री से इंतज़ार है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रभास की आदिपुरुष से होगी अल्लू अर्जुन के नए थिएटर की ओपनिंग

अल्लू अर्जुन का हैदराबाद में नवनिर्मित थिएटर बनकर तैयार है। इस बेहद  शानदार सिनेमाघर की ओपनिंग प्रभास और कृतिसेनन स्टारर आदिपुरुष से होने जा रही है।  

Image credits: allu arjuninstagram
Hindi

अल्लू अर्जुन का हैदराबाद में लग्जीरियस थिएटर बनकर तैयार

 हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के स्पेशल इफेक्ट वाले थिएटर में प्रभास की आदिपुरुष देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं ।

Image credits: adipurush instagram
Hindi

अल्लू अर्जुन की थिएटर बिजनेस में एंट्री

पॉप्युलर साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अब एक बिजनेसमैन के रूप में खुद को stabalish कर रहे हैं ।  

Image credits: allu arjuninstagram
Hindi

अल्लू अर्जुन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की फिल्मों में एंट्री

अल्लू अर्जुन ने चिरंजीवी की 'विजेता' और कमल हासन की 'स्वाति मुत्यम' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत की थी । 

Image credits: allu arjuninstagram
Hindi

अल्लू अर्जुन इस फिल्म से बने लीड एक्टर

राघवेंद्र राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गंगोत्री' से  अल्लू अर्जुन ने साउथ इंडस्ट्री में  लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था । 

Image credits: allu arjuninstagram
Hindi

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा: द रूल' के लिए वसूली इतनी फीस

'पुष्पा: द राइज' ने अल्लू अर्जुन को ग्लोबल स्टार बना दिया है। सूत्रों की मानें तो 'पुष्पा: द रूल' के लिए वे 100 करोड़ रुपये की फीस वसूलने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं।

Image credits: allu arjuninstagram

पहले विलेन बन छाया साउथ का ये स्टार, जब बना हीरो तो तोड़ डाले रिकॉर्ड

बिना मेकअप क्या पहचान पाए इस साउथ एक्ट्रेस को, Photos देखकर करें Guess

साउथ सिनेमा की 6 सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानिए कितनी है इनकी प्रॉपर्टी

भयानक हादसे ने साउथ के इस हीरो को बना दिया विलेन, अब खौफ खाते हैं सभी