साउथ में ऐसे स्टार्स हैं जो लीड रोल में नजर नहीं आए, फिर भी वह खास माने जाता हैं। साउथ के अनसीन हीरोज सीरीज के तहत मोट्टा राजेन्द्रन की ट्रैजिक स्टोरी के बारे में बता रहे हैं।
साउथ की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले राजेन्द्रन इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे, लेकिन एक भयानक हादसे ने उन्हें विलेन बना दिया।
राजेन्द्रन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पानी में कूदे थे और इसमें ऐसा केमिकल वेस्ट मिला था, जिसकी वजह से उनके शरीर के पूरे बाल जल गए।
खबरों की मानें तो केमिकल वेस्ट मिले पानी में कूदने की वजह से जहां उनके शरीर पर एक भी बाल नहीं बचा। इतना ही नहीं उनका रंग-रूप भी बदल गया।
राजेन्द्रन को इस भयानक हादसे से नुकसान तो हु साथ ही फायदा भी मिला। बदले लुक की वजह से वह विलेन जैसे दिखने लगे और फिल्मों में उन्हें नई पहचान मिली। देखने वाले उनसे खौफ खाने लगे।
आपको बता दें कि राजेन्द्रन ने अपने अभी तक के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 66 की उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं।
राजेन्द्रन के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि वह अपने करियर के शुरुआती दौर में बॉडी डबल और स्टंटमैन का काम करते थे। बाद में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
राजेन्द्रन ने बॉलीवुड फिल्म इंसान में काम किया है। इस फिल्म अक्षय कुमार-अजय देवगन लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म खास कमाल नही कर पाई।