Hindi

भयानक हादसे ने साउथ के इस हीरो को बना दिया विलेन, अब खौफ खाते हैं सभी

Hindi

साउथ फिल्मों का विलेन राजेन्द्रन

साउथ में ऐसे स्टार्स हैं जो लीड रोल में नजर नहीं आए, फिर भी वह खास माने जाता हैं। साउथ के अनसीन हीरोज सीरीज के तहत मोट्टा राजेन्द्रन की ट्रैजिक स्टोरी के बारे में बता रहे हैं।

Image credits: motta rajendran instagram
Hindi

राजेन्द्रन हुए भयानक हादसे का शिकार

साउथ की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले राजेन्द्रन इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे, लेकिन एक भयानक हादसे ने उन्हें विलेन बना दिया।

Image credits: motta rajendran instagram
Hindi

राजेन्द्रन के शरीर पर नहीं एक भी बाल

राजेन्द्रन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पानी में कूदे थे और इसमें ऐसा केमिकल वेस्ट मिला था, जिसकी वजह से उनके शरीर के पूरे बाल जल गए।

Image credits: motta rajendran instagram
Hindi

बदल गया राजेन्द्रन का रंग-रूप

खबरों की मानें तो केमिकल वेस्ट मिले पानी में कूदने की वजह से जहां उनके शरीर पर एक भी बाल नहीं बचा। इतना ही नहीं उनका रंग-रूप भी बदल गया।

Image credits: motta rajendran instagram
Hindi

राजेन्द्रन को मिला विलेन का रोल

राजेन्द्रन को इस भयानक हादसे से नुकसान तो हु साथ ही फायदा भी मिला। बदले लुक की वजह से वह विलेन जैसे दिखने लगे और फिल्मों में उन्हें नई पहचान मिली। देखने वाले उनसे खौफ खाने लगे।

Image credits: motta rajendran instagram
Hindi

500 से ज्यादा फिल्मों में किया राजेन्द्रन ने काम

आपको बता दें कि राजेन्द्रन ने अपने अभी तक के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 66 की उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं।

Image credits: motta rajendran instagram
Hindi

बॉडी डबल का काम करते थे राजेन्द्रन

राजेन्द्रन के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि वह अपने करियर के शुरुआती दौर में बॉडी डबल और स्टंटमैन का काम करते थे। बाद में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

Image credits: motta rajendran instagram
Hindi

बॉलीवुड फिल्म में भी किया राजेन्द्रन ने काम

राजेन्द्रन ने बॉलीवुड फिल्म इंसान में काम किया है। इस फिल्म अक्षय कुमार-अजय देवगन लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म खास कमाल नही कर पाई।

Image credits: motta rajendran instagram

बिजनेस भी करते हैं साउथ के ये 8 स्टार, एक है एयरलाइंस का मालिक

जानलेवा बनी थी प्रभास की इस हीरोइन के लिए 1 डिमांड, ऐसे खत्म हुआ सबकुछ

3 बच्चों की मां है सलमान खान की ये हीरोइन, हालत ऐसी कि पहचानना मुश्किल

सादगी में भी कहर ढाती हैं मलयालम सिनेमा की ये 7 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस