सादगी में भी कहर ढाती हैं मलयालम सिनेमा की ये 7 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस
South Cinema Jun 04 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
मंजू वॉरियर (Manju Warrier)
44 साल की मंजू वॉरियर मलयालम सिनेमा की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वे 1995 में 'साक्षयम' से फिल्मों में आईं और अब तक 'लूसिफ़र' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऐश्वर्या लक्ष्मी (Aishwarya Lekshmi)
31 साल की ऐश्वर्या लक्ष्मी 2017 में 'Njandukalude Nattil Oridavela' से फिल्मों में आईं। वे तमिल की 'पोन्नियिन सेल्वन' (फ्रेंचाइजी) जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अपर्णा बालामुरली (Aparna Balamurali)
अपर्णा बालामुरली ने 27 की उम्र में फिल्मों में अपनी खास जगह बना ली है। वे 2013 में 'Yathra Thudarunnu' से मलयालम इंडस्ट्री में आईं और अब वे तमिल सिनेमा में भी एक्टिव हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नाजिया नजीम (Nazriya Nazim)
2006 में चाइल्ड एक्टर के तौर पर मलयालम फिल्मों में आईं नाजिया नजीम पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 28 साल की नाजिया 'पलुन्कू', और 'राजा रानी' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
निमिषा सजायन (Nimisha Sajayan)
26 साल की निमिषा सजायन की पहली फिल्म 2017 में आई 'C/O Saira Banu' थी। बाद में उन्हें 'चोला' और 'मालिक' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।
Image credits: Instagram
Hindi
पार्वती तिरुवोतु (Parvathy Thiruvothu)
2006 में 'आउट ऑफ़ सिलेबस' से मलयालम फिल्मों में कदम रखने वाली 35 वर्षीय पार्वती तिरुवोतु अब कन्नड़ और तमिल फिल्मों की अदाकारा भी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रीमा कलिंगल (Rima Kallingal)
39 साल की रीमा कलिंगल ने 2009 में फिल्म 'ऋतु' से मलयालम फिल्मों में कदम रखा। उन्हें बाद में 'केरला कैफे' और 'वायरस' जैसी फिल्मों में देखा गया।