Hindi

ना बजट तय ना हीरोइन, फिर भी FLOP प्रभास की इस मूवी ने मारा तगड़ा शॉर्ट

Hindi

प्रभास अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में

साउथ स्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। साउथ में वहीं एक ऐसे स्टार है, जिनके खाते में सबसे ज्यादा फिल्में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Film Spirit को लेकर सुर्खियों में प्रभास

प्रभास की तेलुगु फिल्म Spirit को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है।

Image credits: instagram
Hindi

170 करोड़ में बिके Film Spirit के राइट्स

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो Film Spirit के तेलुगु राइट्स 170 करोड़ रुपए में बिक चुके हैं, जबकि फिल्म अभी फ्लोर पर नहीं पहुंची हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शुरू नहीं हुई प्रभास की फिल्म की शूटिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रभास की Film Spirit की अभी शूटिंग भी शुरू नहीं हुईं हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सिंतबर से शुरू होगी।

Image credits: instagram
Hindi

Film Spirit का अभी बजट तय

प्रभास की फिल्म स्पिरिट का अभी बजट तय नहीं है और ना ही लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल हुई है, फिर भी फिल्म ने 170 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इन्होंने खरीदे प्रभास की फिल्म के राइट्स

प्रभास इस फिल्म को अपने बैनर यूवी क्रिएशन्स के तहत प्रोड्यूस करना चाह रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगी क्योंकि पीपुल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दमदार पुलिसवाले के रोल में प्रभास

कहा जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में प्रभास एक दमदार पुलिसवाले का रोल प्ले करेंगे। फिलहाल वह अपनी मूवी आदिपुरुष पर फोकस कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

16 जून को रिलीज होगी प्रभास की आदिपुरुष

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की अपकमिंग फिल्में

आदिपुरुष के अलावा प्रभास दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे। इसके अलावा सालार और राजा डीलक्स में भी दिखाई देंगे।

Image credits: instagram

बढ़ेंगी धड़कने जब 8 साउथ स्टार्स हिलाएंगे BOX OFFICE, 2500 Cr का दांव

Flop प्रभास की Adipurush ने मारा शानदार शॉर्ट, सुनकर घूमा सबका माथा

क्या अल्लू अर्जुन संग माइंड गेम खेल रहे प्रभास, 'पुष्पा' को देंगे झटका

Adipurush के साथ होगा 1 बड़ा धमाका, जानें कौन सी ट्रीट देंगे Prabhas