Flop प्रभास की Adipurush ने मारा शानदार शॉर्ट, सुनकर घूमा सबका माथा
South Cinema Jun 02 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
Adipurush का है फैन्स को इंतजार
प्रभास की फिल्म Adipurush दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
इतने दिन बाद रिलीज होगी Adipurush
प्रभास की फिल्म Adipurush की रिलीज हो अभी करीब 15 दिन बाकी है। ओम राउत की यह फिल्म 16 को रिलीज हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
रिलीज से पहले प्रभास की फिल्म का धमाका
Adipurush रिलीज से पहले ही धमाका कर रही है। प्रभास की फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद फैन्स खुशी झूम उठे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
170 करोड़ में Adipurush के राइट्स
रिपोर्ट्स की मानें तो Adipurush के तेलुगु थिएट्रिकल राइट्स करीब 170 करोड़ रुपए में बिके हैं। हाालंकि, अन्य भाषाओं के राइट्स कितने में बिके इसकी जनकारी अभी आना बाकी है।
Image credits: instagram
Hindi
इतनी भाषाओं में रिलीज होगी प्रभास की मूवी
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को हिंदी के साथ कन्नड़, तेगुलु, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
रामायण की कहानी पर बेस्ड है प्रभास की फिल्म
आपको बता दें कि 16 जून को रिलीज हो रही प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रामायण की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में प्रभास राम को रोल प्ले कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Adipurush की लीड स्टार कास्ट
फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। कृति सीता, सनी लक्ष्मण और सैफ लंकेश का किरदार निभा रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
700 करोड़ है Adipurush का बजट
डायरेक्टर ओम राउत ने इस फिल्म को 700 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म के राइटर ओम राउत ही है। इसे टी सीरीज और रेट्रोफिलिस्ज ने प्रोड्यूस किया है।
Image credits: instagram
Hindi
11 महीने में शूट हुई Adipurush
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग करीब 11 महीने में पूरी हुई। जनवरी 2021 में शूटिंग शुरू हुई थी और नवंबर 2021 में शूटिंग पूरी हो गई थी।