Hindi

देश का सबसे महंगा एक्टर बना साउथ का ये सुपरस्टार, Fees जान उड़ेंगे होश

Hindi

इस फिल्म के लिए थलापति विजय ले रहे 200 करोड़

थलापति विजय लियो के बाद वह वेंकट प्रभु के साथ काम करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए फीस मिल रही है। हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

थलापति विजय को भारी भरकम रमक की पेशकश

रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय के साथ एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म बनाई जाएगी। इसी के मेकर्स उनको फिल्म साइन करने के लिए एक बड़ी राशि की पेशकश की है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म बिगिल थलापति विजय को मिली थी इतनी फीस

आपको बता दें कि इसी बैनर के तले बनी फिल्म बिगिल के लिए थलापति विजय को 50 करोड़ रुपए फीस मिली थी। इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

वेंकट प्रभु करेंगे फिल्म की घोषणा

आपको बता दें कि ऐसा कहा है जा रहा है कि वेंकट प्रभु अपनी फिल्म थलापति विजय के साथ करने जा रहे हैं। इस बारे में आधिकारिक घोषणा अगले वीक होने की उम्मीद है।

Image credits: instagram
Hindi

लियो में नजर आएंगे थलापति विजय

आपको बता दें कि थलापति विजय इन दिनों अपनी धमाकेदार फिल्म लियो की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में है।

Image credits: instagram
Hindi

थलापति विजय की लियो है गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय की फिल्म लियो एक गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म है। इसमें संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। इनके अलावा गौतम वासुदेव मेनन, प्रिया आनंद भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अक्टूबर में रिलीज होगी थलापति विजय की लियो

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म लियो इसी साल 19 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस तमिल फिल्म को हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु में किया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

300 करोड़ है थलापति विजय की फिल्म लियो का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय की फिल्म लियो का बजट 300 करोड़ रुपए है। इस फिल्म के लिए विजय को 120 करोड़ रुपए फीस मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

31 साल पहले विजय ने शुरू किया था करियर

थलापति विजय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 31 साल पहले 1992 में आई फ्लॉप फिल्म नालैया थीरपू से की थी। हालांकि, उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं।

Image credits: instagram

क्यों इस सुपरस्टार को कहा जाता है साउथ का अंबानी, 10 POINTS में समझे

50% से भी कम है साउथ स्टार Jr NTR का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, Detail

BOX OFFICE हिलाएंगे 6 साउथ स्टार्स, बॉलीवुड में मारेंगे धांसू एंट्री

ऐसी दिखती हैं साउथ के 10 स्टार्स की मदर्स, 1 की मां है बेहद टैलेंटेड