Hindi

क्यों इस सुपरस्टार को कहा जाता है साउथ का अंबानी, 10 POINTS में समझे

Hindi

मोहनलाल की अदाकारी के दीवाने हैं फैन्स

मोहनलाल की गिनती साउथ के सुपरस्टार में होती है। उनकी अदाकारी के फैन्स दीवाने हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।

Image credits: mohanlal instagram
Hindi

42 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं मोहनलाल

आपको बता दें कि मोहनलाल पिछले 42 साल से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इन सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी।

Image credits: mohanlal instagram
Hindi

345 फिल्मों में किया मोहनलाल ने काम

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने करियर में अभी तक तकरीबन 345 फिल्मों में काम किया है। इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं।

Image credits: mohanlal instagram
Hindi

लग्जरी लाइफ जीते हैं मोहनलाल

मोहनलाल के लिए कहा जाता है कि वह लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। उनकी लाइफस्टाइल को देखकर कहा जाता है कि वह राजाओं की तरह जिंदगी जीते हैं।

Image credits: mohanlal instagram
Hindi

इतने करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक है मोहनलाल

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहनलाल के पास करीब 243 करोड़ की प्रॉपर्टी है। उनका चेन्नई के अलावा दुबई के बुर्ज खलीफा लग्जीरियस अपार्टमेंट है।

Image credits: mohanlal instagram
Hindi

मोहनलाल के पास लग्जरी गाड़ियों का खजाना

मोहनलाल के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास मर्सडीज बेंज, रेंज रोवर, टोयटा इनोवा, बीएमडब्ल्यू, जगुआर सहित कई गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Image credits: mohanlal instagram
Hindi

फिल्मों के अलावा यहां से तगड़ी कमाई करते हैं मोहनलाल

मोहनलाल फिल्मों से तो कमाई करते ही है, साथ ही वह एक बिजनेसमैन भी है। उनका रेस्त्रां है और मसाल पैकिंग की कंपनी है।

Image credits: mohanlal instagram
Hindi

मोहनलाल के प्रोडक्शन हाउस

रिपोर्ट्स की मानें तो मोहनलाल एक साथ 4 प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं। उनके होम प्रोडक्शन में बनी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई हैं।

Image credits: mohanlal instagram
Hindi

एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं मोहनलाल

मोहनलाल एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 3.50 करोड़ रुपए चार्ज करते है। इतना ही नहीं एक एंड्रोसमेंट के लिए वह करीब 50 लाख रुपए लेते हैं।

Image credits: mohanlal instagram

50% से भी कम है साउथ स्टार Jr NTR का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, Detail

BOX OFFICE हिलाएंगे 6 साउथ स्टार्स, बॉलीवुड में मारेंगे धांसू एंट्री

ऐसी दिखती हैं साउथ के 10 स्टार्स की मदर्स, 1 की मां है बेहद टैलेंटेड

सबसे महंगा है इस साउथ स्टार का बंगला, जानें 10 एक्टर्स के घर की कीमत