ऐसी दिखती हैं साउथ के 10 स्टार्स की मदर्स, 1 की मां है बेहद टैलेंटेड
Hindi

ऐसी दिखती हैं साउथ के 10 स्टार्स की मदर्स, 1 की मां है बेहद टैलेंटेड

RRR स्टार राम चरण की मां
Hindi

RRR स्टार राम चरण की मां

RRR स्टार राम चरण की मां सुरेखा कोनिडाला भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Source * instagram
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की मां
Hindi

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की मां

नेशनल क्रश कही जाने वाली साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की मां का नाम सुमन मंदाना। मां-बेटी के बीच शानदार बॉन्डिंग है।

Image credits: Source * instagram
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की मां
Hindi

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की मां

पुष्पा स्टार के नाम से फेमस अल्लू अर्जुन की मां एक हाउस वाइफ हैं। उनकी मां का नाम निर्मला अल्लू है। निर्मला लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

Image credits: Source * instagram
Hindi

पावर स्टार पवन कल्याण की मां

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से फेमस पवन कल्याण की मां का नाम अंजना देवी। वह एक हाउसमेकर हैं।

Image credits: Source * instagram
Hindi

टैलेंटेंड है थलापति विजय की मां

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की मां का नाम शोभा चंद्रशेखर। वे जानीमानी प्लेबैक सिंगर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

Image credits: Source * instagram
Hindi

मां के करीब है सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु की मां का नाम निनेट प्रभु है। सामंथा अपनी मां के काफी करीब है। बता दें कि उनकी मां लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

Image credits: Source * instagram
Hindi

विजय देवरकोंडा की मां

लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा की मां का नाम देवरकोंडा माधवी है। माधवी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।

Image credits: Source * instagram
Hindi

खूबसूरत है काजल अग्रवाल की मां

काजल अग्रवाल की मां सुमन अग्रवाल बेहद खूबसूरत है। काजल की मां वो मुंबई में एक कन्फेक्शनर हैं। हालांकि, वह लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।

Image credits: Source * instagram
Hindi

महेश बाबू की मां

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में प्रिंस के नाम से फेमस सुपरस्टार महेश बाबू की मां का नाम इंदिरा देवी है। आपको बता दें कि इंदिरा अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: Source * instagram
Hindi

श्रिया सरन की मां बेहद खूबसूरत

साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रिया सरन की मां का नाम नीरजा सरन। नीरजा बेहद खूबसूरत है, लेकिन वह लाइमलाइट में नहीं रहती हैं।

Image credits: instagram

सबसे महंगा है इस साउथ स्टार का बंगला, जानें 10 एक्टर्स के घर की कीमत

सामंथा रुथ प्रभु ने हैदराबाद में खरीदा नया घर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

सामंथा रुथ प्रभु संग शादी, फिर तलाक को लेकर किया नागा चैतन्य ने खुलासा

असल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं द केरल स्टोरी की गीतांजलि, देखें 8 Pics