Hindi

सामंथा रुथ प्रभु संग शादी, फिर तलाक को लेकर किया नागा चैतन्य ने खुलासा

Hindi

फिल्म कस्टडी के प्रमोशन में बिजी नागा चैतन्य

साउथ एक्टर नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कस्टडी के प्रमोशन में बिजी बैं। इसी दौरान उन्होंने पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ पर भी बात की।

Image credits: instagram
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु संग शादी पर की बात

नागा चैतन्य ने इस दौरान सामंथा रुथ प्रभु के अपनी असफल शादी को लेकर बात की। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उनके मन में इस फेज के लिए बहुत सम्मान है।

Image credits: insatgram
Hindi

जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है- नागा चैतन्य

एक इंटरवू में नागा चैतन्य ने उनके बारे में मीडिया में फैली अफवाहों का जवाब दिया। नागा ने कहा- मेरी शादी के साथ मेरे निजी जीवन में जो कुछ भी हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Image credits: instagram
Hindi

जनता की नजरों में इज्जत चली गई- नागा चैतन्य

नागा चैतन्य ने कहा- हमारी शादी टूटने को लेकर जो भी रिपोर्ट्स सामने आई और जो अफवाहें फैली उससे जनता की नजरों में मेरी इज्जत चली गई।

Image credits: instagram
Hindi

वापसी सहमति से हुआ तलाक- नागा चैतन्य

नागा चैतन्य ने कहा ने कहा कि हमारे बारे में जो भी अफवाहें उड़ी उससे मैं बहुत आहत हुआ। अदालत ने हमें आपसी सहमति से तलाक दिए हुए लगभग एक साल हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

थर्ड पर्सन से रिलेशनशिप पर बोले नागा चैतन्य

नागा चैतन्य ने यह भी कहा कि उनके निजी जीवन के बारे में संदेह और किसी थर्ड पर्सन से रिलेशन की खबरों से उन्हें बुरा लगता है। सिर्फ सुर्खियों के लि मेरा नाम किसी से जोड़ा जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे हुई थी नागा चैतन्य-सामंथा की मुलाकात

सामंथा और नागा चैतन्य ये माया चेसावे की शूटिंग के दौरान मिले थे। कुछ साल की डेटिंग के बाद कपल ने 2017 में शादी कर ली थी। दोनों ने दो रीति-रिवाजों से ग्रैंड वेडिंग की थी।

Image credits: instagram
Hindi

शादी के 4 साल बाद तलाक

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की शादी के कुछ साल बाद रिश्ते बिगड़ने लगे। शादी के 4 साल बाद दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए तलाक की घोषणा की।

Image credits: instagram

असल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं द केरल स्टोरी की गीतांजलि, देखें 8 Pics

कौन है यह हीरोइन जो एमएस धोनी के साथ अफेयर को लेकर रही सुर्खियों में

MMS स्कैंडल से सगाई टूटने तक, जानें कौन है साउथ की यह विवादित हीरोइन

कौन है ये एक्ट्रेस, जो मना रही तलाक का जश्न, फोटोशूट हुआ वायरल