Hindi

कौन है यह हीरोइन जो एमएस धोनी के साथ अफेयर को लेकर रही सुर्खियों में

Hindi

बोल्ड और ग्लैमरस है राय लक्ष्मी

साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए फेमस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई हॉट फोटोज देखी जा सकती हैं।

Image credits: rai laxmi instagram
Hindi

इन फिल्मों में दिखाया राय लक्ष्मी ने जलवा

अपनी स्टाइलिश लुक के लिए फेमस राय लक्ष्मी ने कन्नड़ के साथ कई मलयामल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया हैं।

Image credits: rai laxmi instagram
Hindi

राय लक्ष्मी ने करवाए कई ग्लैमरस फोटोशूट

आपको बता दें कि राय लक्ष्मी ने अपने कई ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाए हैं। इन शूट्स की फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर भी देखी ज सकती हैं।

Image credits: rai laxmi instagram
Hindi

एमएस धोनी संग अफेयर को लेकर रही चर्चा

कहा जाता है कि राय लक्ष्मी क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुकी है। हालांकि, धोनी ने कभी इस रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया।

Image credits: rai laxmi instagram
Hindi

ऐसे उड़ी थी राय लक्ष्मी के अफेयर की अफवाह

2008 के आईपीएल के दौरान एमएस धोनी और राय लक्ष्मी के अफेयर की अफवाह उड़ी थी। हालांकि, बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए।

Image credits: rai laxmi instagram
Hindi

16 की उम्र में किया था राय लक्ष्मी ने डेब्यू

राय लक्ष्मी का सपना शुरू से ही हीरोइन बनना था। यही वजह है कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उनकी पहली 2005 में आई थी।

Image credits: rai laxmi instagram
Hindi

राय लक्ष्मी 18 साल से है फिल्मों में एक्टिव

राय लक्ष्मी पिछले 18 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। इस दौरान उन्होंने 55 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: rai laxmi instagram
Hindi

जूली 2 से सुर्खियों में आई थी राय लक्ष्मी

वैसे तो राय लक्ष्मी ने फिल्म अकीरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन 2017 में आई फिल्म जूली 2 में अपनी हॉटनेस की वजह उन्होंने खूब लाइमलाइट बंटोरी थी।

Image credits: rai laxmi instagram
Hindi

अजय देवगन की भोला में किया आइटम नंबर

इस साल आई अजय देवगन की फिल्म भोला में राय लक्ष्मी ने एक आइटम किया था। उनकी अपकमिंग फिल्में आनंदा भैरवी और गैंगस्टर 21 हैं।

Image credits: rai laxmi instagram

MMS स्कैंडल से सगाई टूटने तक, जानें कौन है साउथ की यह विवादित हीरोइन

कौन है ये एक्ट्रेस, जो मना रही तलाक का जश्न, फोटोशूट हुआ वायरल

PS-2 Starcast Fees: ऐश्वर्या राय को मिली इतनी रकम लेकिन इनसे रही पीछे

बीवी से मजाक करने में गई एक्टर की जान, 4 महीने बाद बनने वाला था पापा