Hindi

MMS स्कैंडल से सगाई टूटने तक, जानें कौन है साउथ की यह विवादित हीरोइन

Hindi

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस है तृषा कृष्णन

तृषा कृष्णन की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा रही तृषा कृष्णन

आपको बता दें कि ग्लैमर वर्ल्ड में आने से पहले तृषा कृष्णन ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। उन्होंने मिस चेन्नई का ताज अपने सिर सजाया था।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

2002 में किया तृषा कृष्णन ने डेब्यू

तृषा कृष्णन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म मौनम पोसीयाडे से की थी। हालांकि, उनकी पहली हिट फिल्म 2003 में आई थी।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

तृषा कृष्णन ने किया बॉलीवुड में काम

शायद कम ही लो जानते हैं कि तृषा कृष्णन ने साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म खट्टा-मीठा में नजर आईं थीं।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

विवादों में रही तृषा कृष्णन

फिल्मों के साथ तृषा कृष्णन विवादों में भी खूब रही। कहा जाता है कि जब वह राणा दग्गुबाती के साथ रिलेशनशिप में थी, तब उनकी कुछ प्राइवेट फोटोज लीक हो गईं थीं।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

टूटी थी तृषा कृष्णन की सगाई

2015 में तृषा कृष्णन की सगाई एक बिजनेसमैन से हुई थी। हालांकि, यह सगाई 5 महीने में ही टूट गई थी। कहा जाता है कि धनुष की वजह से यह रिश्ता खत्म हो गया था।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

लीक हुई था तृषा कृष्णन का MMS

2004 की बात तृषा कृष्णन उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब एक उनकी बाथरूम क्लिप लीक हुई थी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वायरल क्लिप में वह नहीं है।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

इतनी फिल्मों में किया तृषा कृष्णन ने काम

तृषा कृष्णन ने अपने करियर में करीब 55 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं।

Image credits: trisha krishnan instagram
Hindi

तृषा कृष्णन की अपकमिंग फिल्में

तृषा कृष्णन की अपकमिंग फिल्में राम पार्ट 1, लियो, द रोड और सथुरंगा वेट्टई है। फिलहाल इन सभी फिल्मों की शूटिंग जारी है।

Image credits: trisha krishnan instagram

कौन है ये एक्ट्रेस, जो मना रही तलाक का जश्न, फोटोशूट हुआ वायरल

PS-2 Starcast Fees: ऐश्वर्या राय को मिली इतनी रकम लेकिन इनसे रही पीछे

बीवी से मजाक करने में गई एक्टर की जान, 4 महीने बाद बनने वाला था पापा

कौन है साउथ की ये ऐश्वर्या? जिसे लोग भेज रहे प्राइवेट पार्ट की Pics