रिपोर्ट्स की मानें तो कन्नड़ एक्टर संपत जे राम ने ख़ुदकुशी नहीं की, बल्कि वे एक हादसे के शिकार हुए। वे पत्नी से झगड़े के बाद उन्हें धमकाने के लिए मजाक कर रहे थे, जो गलत पड़ गया।
Image credits: Sampath J Ram Instagram
Hindi
रात 2 बजे संपत के दोस्त को आया फोन
संपत के दोस्त और फिल्म डायरेक्टर राजेश ध्रुवा ने एक बातचीत में कहा, "रविवार रात 2 बजे मेरे पास एक दोस्त का कॉल आया और उसने बताया कि संपत अस्पताल में भर्ती है।"
Image credits: Sampath J Ram Instagram
Hindi
राजेश अस्पताल पहुंचे तो संपत को मृत पाया
बकौल राजेश, "जब मैं अस्पताल पहुंचा, तब तक उसे मृत घोषित किया जा चुका था।"
Image credits: Sampath J Ram Instagram
Hindi
संपत और पत्नी को सालों से जानते हैं राजेश
राजेश ने एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा, "मैं संपत और उसकी पत्नी दोनों को सालों से जानता हूं। 12 साल पहले मैंने उनका प्री-वेडिंग फोटोशूट भी किया था।"
Image credits: Sampath J Ram Instagram
Hindi
प्रेग्नेंट हैं संपत जे राम की पत्नी
राजेश कहते हैं, "संपत की पत्नी प्रेग्नेंट है और चार महीने में उसकी डिलीवरी होने वाली है। मैं यह भी साफ़ करना चाहता हूं कि संपत कमजोर दिमाग का नहीं था।"
Image credits: Sampath J Ram Instagram
Hindi
संपत के साथ क्या हुआ उस रात
राजेश ने बताया, "उस मनहूस रात उसकी पत्नी से मामूली सी कहासुनी हो गई थी। बाद में उसने सिर्फ मजाक के तौर पर ख़ुदकुशी कर जान देने की धमकी दी थी।"
Image credits: Sampath J Ram Instagram
Hindi
फांसी लगाने के नाटक में गई संपत की जान
राजेश ध्रुवा बताते हैं, "पत्नी को धमकी देने के बाद वह वह फांसी लगाने का नाटक करने लगा। दुर्भाग्य से मजाक की इस प्रोसेस में उसने जान गंवा दी।"
Image credits: Sampath J Ram Instagram
Hindi
शनिवार रात हुआ एक्टर का निधन
35 साल के संपत जे राम का निधन शनिवार रात हुआ। उन्हें कन्नड़ भाषा के 'अग्निसाक्षी' जैसे सीरियल्स और 'श्री बालाजी फोटो स्टूडियो' जैसी फिल्मों में देखा गया था।