South Cinema

प्रेग्नेंट एक्ट्रेस संग हुआ था ऐसा हादसा कि घरवालों को लाश तक ना मिली

Image credits: Social Media

31 की उम्र में हुआ सौंदर्या का निधन

जिस वक्त सौंदर्या का निधन हुआ, उस वक्त वे महज 31 साल की थीं। मौत से कुछ महीने पहले ही वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं।

Image credits: Social Media

चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं सौंदर्या

सौंदर्या उस दिन बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए करीम नगर जा रही थीं। उनका 4 सीटर एयरक्राफ्ट सुबह 11.05 बजे टेकऑफ हुआ था।

Image credits: Social Media

100 फीट की ऊंचाई पर हुआ क्रैश

सौंदर्या का एयरक्राफ्ट लगभग 100 फीट ऊपर ही पहुंचा था कि यह अचानक क्रैश हो गया। इस हादसे में एयरक्राफ्ट में मौजूद चारों लोगों की मौत हो गई थी।

Image credits: Social Media

घरवालों को लाश भी नहीं मिल सकी

प्लेन क्रैश में सौंदर्या, उनके भाई अमरनाथ, हिंदू जागरण समिति के सेक्रेटरी रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप की मौत हुई थी और किसी की लाश तक नहीं मिल पाई थी।

Image credits: Social Media

पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी नहीं मना पाईं

सौंदर्या की शादी मौत से लगभग सालभर पहले 27 अप्रैल 2003 को जी एस रघु से हुई थी। जिस रोज़ उनका प्लेन क्रैश हुआ, उससे 10 दिन बाद उनकी पहली वेडिंग एनिवर्सरी थी।

Image credits: Social Media

सौंदर्या को था 2 महीने का गर्भ

मौत के वक्त सौंदर्या प्रेग्नेंट थीं और उन्हें दो महीने का गर्भ था। लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि इस ख़ुशी को सेलिब्रेट कर पाने से पहले ही वे बच्चे समेत दुनिया को अलविदा कह गईं।

Image credits: Social Media

100 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

सौम्या सत्यनारायण उर्फ़ सौंदर्या ने 1992 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी की लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

Image credits: Social Media

मौत के 16 साल बाद आई आखिरी फिल्म

सौंदर्या की आखिरी फिल्म 'नर्तनशाला' उनकी मौत के लगभग 16 साल बाद 2020 में रिलीज हुई थी। इस शॉर्ट फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण अर्जुन और सौंदर्य द्रौपदी बनी थीं।

Image credits: Social Media