RRR सुपरस्टार राम चरण की बहन का तलाक पक्का! साउथ एक्ट्रेस ने लगाई मुहर
South Cinema Apr 11 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
तलाक ले रहीं निहारिका कोनिडेला
पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी चर्चा है कि राम चरण की चचेरी बहन निहारिका कोनिडेला पति चैतन्य जोन्नालगड्डा से अलग हो गई हैं। वे जल्दी ही तलाक लेने जा रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
निहारिका कोनिडेला ने कर दी पुष्टि!
निहारिका ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम से चैतन्य की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। इसे उनकी तलाक की ख़बरों की पुष्टि के रूप में देखा जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले चैतन्य ने डिलीट की थी पोस्ट
निहारिका कोनिडेला के इस एक्शन के कुछ दिन पहले उनके पति चैतन्य ने वे सभी पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दी थीं, जो निहारिका के साथ वाली थीं। यहां से ख़बरों को बल मिला था।
Image credits: Social Media
Hindi
दोनों एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके
कुछ दिनों पहले निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोन्नालगड्डा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। यह खबर भी आई थी कि वे कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
2020 में हुई थी निहारिका की शादी
निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोन्नालगड्डा 9 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी की रस्में उदयपुर, राजस्थान के होटल ओबेरॉय में हुई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
निहारिका एक्ट्रेस, चैतन्य बिजनेसमैन
निहारिका कोनिडेला पेशे से एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने 2016 में एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं चैतन्य जोन्नालगड्डा पेशे से बिजनेसमैन हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
राम चरण के चाचा की बेटी हैं निहारिका
निहारिका राम चरण के चाचा और चिरंजीवी और पवन कल्याण के भाई नागेन्द्र बाबू की बेटी हैं। उनके भाई वरुण तेज भी साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता हैं।