Hindi

RRR सुपरस्टार राम चरण की बहन का तलाक पक्का! साउथ एक्ट्रेस ने लगाई मुहर

Hindi

तलाक ले रहीं निहारिका कोनिडेला

पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी चर्चा है कि राम चरण की चचेरी बहन निहारिका कोनिडेला पति चैतन्य जोन्नालगड्डा से अलग हो गई हैं। वे जल्दी ही तलाक लेने जा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

निहारिका कोनिडेला ने कर दी पुष्टि!

निहारिका ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम से चैतन्य की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। इसे उनकी तलाक की ख़बरों की पुष्टि के रूप में देखा जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले चैतन्य ने डिलीट की थी पोस्ट

निहारिका कोनिडेला के इस एक्शन के कुछ दिन पहले उनके पति चैतन्य ने वे सभी पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दी थीं, जो निहारिका के साथ वाली थीं। यहां से ख़बरों को बल मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

दोनों एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके

कुछ दिनों पहले निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोन्नालगड्डा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। यह खबर भी आई थी कि वे कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2020 में हुई थी निहारिका की शादी

निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जोन्नालगड्डा 9 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी की रस्में उदयपुर, राजस्थान के होटल ओबेरॉय में हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

निहारिका एक्ट्रेस, चैतन्य बिजनेसमैन

निहारिका कोनिडेला पेशे से एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने 2016 में एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं चैतन्य जोन्नालगड्डा पेशे से बिजनेसमैन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राम चरण के चाचा की बेटी हैं निहारिका

निहारिका राम चरण के चाचा और चिरंजीवी और पवन कल्याण के भाई नागेन्द्र बाबू की बेटी हैं। उनके भाई वरुण तेज भी साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता हैं।

Image credits: Social Media

साउथ सिनेमा के 10 सबसे अमीर एक्टर, इस नंबर पर हैं अल्लू अर्जुन

हीरोइन से कम नहीं नहीं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा, देखें 8 PHOTOS

अल्लू अर्जुन से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, 1 जानकारी तो कर देगी सबको हैरान

'RRR' सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना का बेबी शॉवर