Hindi

कौन है ये एक्ट्रेस, जिसने तलाक का जश्न फोटोशूट कराकर मनाया

Hindi

एक्ट्रेस शालिनी ने कराया डिवोर्स फोटोशूट

तमिल टीवी की एक्ट्रेस शालिनी ने अपने हालिया फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इसे डिवोर्स फोटोशूट का नाम दे रहे हैं।

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

डिवोर्स का जश्न मना रहीं शालिनी

तस्वीरों में देखें तो शालिनी तलाक का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड गाउन पहना हुआ है और वे हाथों में डिवोर्स का बैनर पकड़े नजर आ रही हैं।

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

महिलाओं को शालिनी का संदेश

शालिनी ने महिलाओं को डिवोर्स संदेश दिया है। उन्होने लिखा है, "उन महिलाओं के लिए तलाक का संदेश, जो वॉयसलेस महसूस करती हैं।"

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

बुरी शादी को छोड़ना बेहतर : शालिनी

शालिनी ने लिखा है, "बुरी शादी को छोड़ना बेहतर है। क्योंकि आप ख़ुशी डिजर्व करती हैं और कभी भी कम के लिए समझौता ना करें।"

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

शालिनी ने दी लाइफ पर कंट्रोल की सलाह

शालिनी ने आगे लिखा है, "अपनी जिंदगी का कंट्रोल अपने हाथ में लें और खुद के लिए और अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए जरूरी बदलाव करें।"

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

डिवोर्स फेलियर नहीं है: शालिनी

शालिनी ने अपने मैसेज में लिखा है, "डिवोर्स फेलियर नहीं है। यह आपके लिए अपनी जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है।"

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

शालिनी ने कहा- अकेले खड़े होने के लिए साहस चाहिए

शालिनी ने अपने मैसेज में लिखा है, "शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए साहस चाहिए। इसलिए मैं अपनी बहादुर महिलाओं के लिए यह डेडीकेट करती हूं।"

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

2020 में हुई थी शालिनी की शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शालिनी ने जुलाई 2020 में रियाज़ नाम के शख्स से शादी की थी। दोनों की रिया नाम की बेटी भी है।

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

शालिनी का पति पर उत्पीड़न का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शालिनी ने कुछ महीने पहले पति पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। दोनों ने तलाक का विकल्प चुना है।

Image credits: Shalini Instagram
Hindi

टीवी सीरियल्स कई एक्ट्रेस हैं शालिनी

शालिनी टीवी सीरियल्स की एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 'Mulluma Malarum' जैसे शोज में काम किया है। पिछली बार वे रियलिटी शो 'सुपर मॉम' में नजर आई थीं।

Image credits: Shalini Instagram

PS-2 Starcast Fees: ऐश्वर्या राय को मिली इतनी रकम लेकिन इनसे रही पीछे

बीवी से मजाक करने में गई एक्टर की जान, 4 महीने बाद बनने वाला था पापा

कौन है साउथ की ये ऐश्वर्या? जिसे लोग भेज रहे प्राइवेट पार्ट की Pics

'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में कर ली रिकॉर्ड तोड़ कमाई!