Hindi

Adipurush के साथ होगा 1 बड़ा धमाका, जानें कौन सी ट्रीट देंगे Prabhas

Hindi

Prabhas की अपकमिंग फिल्म Salaar

प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। इसी बीच एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है।

Image credits: instagram
Hindi

Salaar का प्रभास की आदिपुरुष से कनेक्शन

आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का सालार से खास कनेक्शन होने जा रहा है। मेकर्स ने दोनों फिल्म को लेकर माइंड गेम खेला है।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष के साथ आएगा सालार का टीजर

प्रभास की फिल्म सालार के मेकर्स ने माइंड गेम खेलते हुए फिल्म आदिपुरुष के साथ इसका टीजर रिलीज करने का प्लान किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सालार के मेकर्स का नया पैंतरा

दरअसल, फिल्म सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील ने प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के साथ उन्हीं की मूवी सालार का टीजर इसलिए रिलीज करने का फैसला किया है ताकि दर्शकों को डबल ट्रीट मिल सके।

Image credits: instagram
Hindi

28 सितंबर को रिलीज होगी सालार

प्रभास की फिल्म सालार को इसी साल 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन लीड रोल में है। फिल्म एक्शन पैक्ड धमाका है।

Image credits: instagram
Hindi

16 जून को रिलीज हो रही आदिपुरुष

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष इसी साल 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया था।

Image credits: instagram
Hindi

600 करोड़ में बनी है आदिपुरुष

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को 600 करोड़ में तैयार किया गया है। फिल्म में जबरदस्त VFX देखने मिलेंगे। इसमें प्रभास के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लगातार Flop हो रहे प्रभास

साउथ सुपरस्टार प्रभास लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। बाहुबली के बाद आई उनकी फिल्म साहो और राधे श्याम सुपरफ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की अपकमिंग फिल्में

प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह आदिपुरुष. सालार, प्रोजेक्ट के, स्पिरिट और डायरेक्टर मूर्ति की अनटाइल फिल्म में नजर आएंगे।

Image credits: instagram

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर आई गदर मचाने वाली खबर, 450 Cr का गेम

देश का सबसे महंगा एक्टर बना साउथ का ये सुपरस्टार, Fees जान उड़ेंगे होश

क्यों इस सुपरस्टार को कहा जाता है साउथ का अंबानी, 10 POINTS में समझे

50% से भी कम है साउथ स्टार Jr NTR का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, Detail