Hindi

SRK संग आइटम नंबर कर फेमस होने वाली साउथ की इस हसीना का फिगर है लाजवाब

Hindi

39 साल की हुईं प्रियमणि

साउथ फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली प्रियमणि 39 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1984 में बेंगलुरु में हुआ था।

Image credits: priyamani instagram
Hindi

प्रियमणि का सेक्सी फिगर

39 साल की उम्र में भी प्रियमणि ने खुद को काफी मेंटेन करके रखा है। उनका फिगर लाजवाब और बेहद सेक्सी है। इसे बनाए रखने के लिए वह एक्सरसाइस करती हैं।

Image credits: priyamani instagram
Hindi

साउथ संग हिंदी फिल्मों में भी फेमस

 प्रियमणि सिर्फ साउथ फिल्मों में ही फेमस नहीं है बल्कि उन्होंने अपना जलवा बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाया है। वह आने वाले वक्त में कुछ हिंदी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

Image credits: priyamani instagram
Hindi

SRK संग किया प्रियमणि आइटम नंबर

प्रियमणि ने शाहरुख खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में एक आइटम किया था। शाहरुख संग उनका यह गाना सुपरहिट रहा था। यह फिल्म रोहिट शेट्टी की थी।

Image credits: priyamani instagram
Hindi

मनोज बायपेजी की पत्नी बनी प्रियमणि

आपको बता दें कि पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन में प्रियमणि ने मनोज बायपेजी की पत्नी का रोल किया है। वेब सीरीज में उनके काम को बहुत पसंद किया गया।

Image credits: priyamani instagram
Hindi

2003 में किया था प्रियमणि ने डेब्यू

प्रियमणि ने 2003 में आई फिल्म एवरे अटगाडु से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वहीं, 2007 में आई फिल्म परुथिवीरण के लिए प्रियमणि को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Image credits: priyamani instagram
Hindi

विद्या बालन की कजिन है प्रियमणि

आपको बता दें कि प्रियमणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन है। हालांकि, अपने-अपने काम में बिजी होने की वजह से दोनों बहनें कम ही मिल पाती हैं।

Image credits: priyamani instagram
Hindi

मुस्तफा राज से की प्रियमणि ने शादी

प्रियमणि ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद मुस्तफा राज से शादी की। कपल ने 2017 में शादी की थी और यह एक इंटीमेंट वेडिंग थी।

Image credits: priyamani instagram
Hindi

अजय देवगन की फिल्म में प्रियमणि

आपको बता दें प्रियमणि, अजय देवगन की फिल्म मैदान में नजर आने वाली है। फिल्म इसी महीने की 23 तारीख को रिलीज होगी। इसके अलावा वह SRK की जवान में भी दिखाई देंगी।

Image credits: priyamani instagram

सुपरस्टार चिरंजीवी ने कैंसर पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को दिया अपडेट

ना बजट तय ना हीरोइन, फिर भी FLOP प्रभास की इस मूवी ने मारा तगड़ा शॉर्ट

बढ़ेंगी धड़कने जब 8 साउथ स्टार्स हिलाएंगे BOX OFFICE, 2500 Cr का दांव

Flop प्रभास की Adipurush ने मारा शानदार शॉर्ट, सुनकर घूमा सबका माथा