सुपरस्टार चिरंजीवी ने उन्हें कैंसर होने की खबरों को झूठा बताया है । साउथ सुपर स्टार ने कहा कि उनके टेस्ट में कैंसर जैसी कोई बीमारी का पता नहीं चला था।
Image credits: Chiranjeevi instagram
Hindi
चिरंजीवी ने गैर-कैंसर वाले पॉलीप्स को कराया ऑपरेट
चिरंजीवी ने बताया कि उन्हें कैंसर नहीं है, हालांकि रेगुलर टेस्ट कराने से उन्हें गैर-कैंसर वाले पॉलीप्स का पता लगाने में मदद की जो कि खतरनाक हो सकता था ।
Image credits: Chiranjeevi instagram
Hindi
चिरंजीवी ने कैंसर पर कही ये बात
तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने ट्विटर पर साफ किया कि उन्हें कभी भी कैंसर नहीं था।
Image credits: Chiranjeevi instagram
Hindi
चिरंजीवी ने ट्वीट कर बताई सच्चाई
चिरंजीवी ने तेलुगु में ट्वीट करते हुए लिखा, "कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी।
Image credits: Chiranjeevi instagram
Hindi
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने कराया था कोलन स्कोप टेस्ट
चिरंजीवी ने बताया था कि यदि आप रेगुलर मेडीकल टेस्ट करवाते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है। मैं अलर्ट था और कोलन स्कोप टेस्ट कराया था।
Image credits: Chiranjeevi instagram
Hindi
चिरंजीवी की बात का निकाला गया गलत मतलब
चिरंजीवी ने बताया उन्हें गैर-कैंसर पॉलीप्स का पता चला था, इसे डॉक्टर्स ने हटा दिया था। मैंने केवल इतना कहा, 'अगर मैंने पहले टेस्ट नहीं किया होता, तो यह कैंसर निकला होता।'
Image credits: Chiranjeevi instagram
Hindi
चिरंजीवी ने दी मीडिया को नसीहत
चिरंजीवी ने उन्हें कैंसर होने की खबरें प्रकाशित करने वाले मीडिया ग्रुप को नसीहत देते हुए कहा कि बिना किसी के मु्द्दे की जांच किए बगैर इस तरह का भ्रम ना फैलाए ।