Hindi

अक्षय-SRK नहीं प्रभास पर सबसे बड़ा दांव, क्या कैश करा पाएंगे 1500 Cr ?

Hindi

प्रभास पर लगा है करोड़ों का दांव

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त साउथ स्टार प्रभास ही एक ऐसे एक्टर हैं, जिनपर मेकर्स ने सबसे ज्यादा दांव लगा रखा है। खबरों की मानें तो उन पर 1500 करोड़ लगे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

700 करोड़ की प्रभास की आदिपुरुष

प्रभास पर सबसे तगड़ा दांव डायरेक्टर ओम राउत ने खेला है। राउत की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष को लेकर मेकर्स की चाल

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म आदिपुरुष को हिट कराने मेकर्स एक और ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं। 6 जून को रिलीज होने वाला यह ट्रेलर एक्शन पैक्ड होगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की सालार भी है बिग बजट फिल्म

सालार के मेकर्स ने भी प्रभास पर अच्छा खासा दांव खेला है। इसी साल सितंबर में रिलीज हो रही फिल्म सालार को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्शन पैक्ड फिल्म है प्रभास की सालार

 डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दिखने वाले एक्शन सीन्स पहले कभी नहीं देखें होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष के साथ आएगा सालार का टीजर

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के फील्ड जमाने मेकर्स भी पीछे नहीं हट रहे हैं। कहा जा रहा है कि आदिपुरुष के साथ सालार का टीजर भी रिलीज किया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

500 करोड़ की Project K

आदिपुरुष और सालार के अलावा एक और फिल्म है, जिसमें प्रभास नजर आएंगे और वह है प्रोजेक्ट के। डायरेक्टर अश्विन नाग इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Project K में भारी भरकम स्टारकास्ट

प्रभास की प्रोजेक्ट के भारी भरकम स्टारकास्ट से भरी पड़ी है। इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन के अलावा कमल हासन और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं। फिल्म 2024 में आएगी।

Image credits: instagram

SRK संग आइटम नंबर कर फेमस होने वाली साउथ की इस हसीना का फिगर है लाजवाब

सुपरस्टार चिरंजीवी ने कैंसर पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को दिया अपडेट

ना बजट तय ना हीरोइन, फिर भी FLOP प्रभास की इस मूवी ने मारा तगड़ा शॉर्ट

बढ़ेंगी धड़कने जब 8 साउथ स्टार्स हिलाएंगे BOX OFFICE, 2500 Cr का दांव