साउथ एक्ट्रेस आरती अग्रवाल को गुजरे 8 साल हो गए हैं। 2015 में में महज 31साल की उम्र में दिल का दौरान पड़ने से उनका निधन हो गया था।
कहा जाता है कि आरती अग्रवाल अपने करियर के पीक पर मोटापे की बीमारी का शिकार हो गई थी। इसी वजह से उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना भी बंद हो गए थे।
अपने ढलते करियर और फिल्म मेकर्स की डिमांड पूरी करने आरती अग्रवाल ने अपनी लिपोसक्शन सर्जरी कराने का फैसला लिया था।
आरती अग्रवाल की सर्जरी करने से हैदराबाद के एक डॉक्टर ने मना किया था और उन्हें ऐसा ना करने के लिए भी कहा था क्योंकि यह उनके जानलेवा हो सकता था।
आरती अग्रवाल अपने मोटापे का इलाज कराने न्यू जर्सी गई। यहां के एक अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन उनकी मौत हो गई। कहा जाता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।
आरती अग्रवाल को यूं तो साउथ की एक्ट्रेस कहा जाता है लेकिन उन्होंने डेब्यू बॉलीवुड फिल्म पागलपन से किया था। इस वक्त उनकी उम्र 16 साल थी।
2001 में आरती अग्रवाल ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म नुव्वु नाकु नचव थी। इसमें उनके हीरो दग्गुबाती वेंकटेश थे।
आरती अग्रवाल ने साउथ के हर सुपरस्टार यानी महेश बाबू, प्रभास, चिंरजीवी, नागार्जुन, रवि तेजा, अल्लू अर्जुन सहित अन्य के साथ स्क्रीन शेयर की।
आरती अग्रवाल ने अपने करियर में कुल 25 फिल्मों में काम किया था। एक फिल्म तो उनकी मौत के पहले यानी 5 जून 2015 को रिलीज हुई थी।