Hindi

3 बच्चों की मां है सलमान खान की ये हीरोइन, हालत ऐसी कि पहचानना मुश्किल

Hindi

47 साल की हुई सलमान खान की हीरोइन

सलमान खान के साथ फिल्म जुड़वां और बंधन में नजर आने वाली एक्ट्रेस रंभा 47 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म आंध्रप्रदेश में हुआ था।

Image credits: rambha instagram
Hindi

रंभा को पहचान पाना मुश्किल

3 बच्चों को मां रंभा को अब पहली नजर पाना मुश्किल होता है। उनके चेहरे पर अब वैसा ग्लो नहीं रहा जैसा कभी हुआ करता था।

Image credits: rambha instagram
Hindi

फैमिली लाइफ में बिजी है रंभा

रंभा ने साउथ के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। हालांकि, लंबे समय से वह किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं। फिलहाल वह फैमिली लाइफ में बिजी हैं।

Image credits: rambha instagram
Hindi

2010 में की थी रंभा ने शादी

रंभा ने बिजनेसमैन इंद्रन पथ्मानाथन ने 2010 में शादी की थी। कपल की 2 बेटियां और 1 बेटा है। पूरा परिवार विदेश में ही रहता हैं।

Image credits: rambha instagram
Hindi

100 फिल्मों में किया रंभा ने काम

रंभा ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 100 फिल्मों में काम किया। उन्होंने हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया।

Image credits: rambha instagram
Hindi

फिल्म जल्लाद से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

1995 में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म जल्लाद से रंभा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, हिंदी फिल्मों में वह अपनी खास पहचान नहीं बना पाई।

Image credits: rambha instagram
Hindi

21 साल से रंभा नहीं दिखी किसी हिंदी फिल्म में

रंभा आखिरी बार 2002 में आई फिल्म जानी दुश्मन में नजर आईं थीं। इसके बाद वह किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं। हां, उन्होंने इसके बाद कुछ साउथ फिल्मों में काम किया था।

Image credits: rambha instagram
Hindi

कई सुपरस्टार्स के साथ किया रंभा ने काम

रंभा ने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स जैसे सलमान खान, गोविंदा, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर की।

Image credits: rambha instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रंभा

रंभा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं। हालांकि, इन फोटोज अब उनका काफी चेंज लुक देखने को मिलता है।

Image credits: rambha instagram

सादगी में भी कहर ढाती हैं मलयालम सिनेमा की ये 7 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

अक्षय-SRK नहीं प्रभास पर सबसे बड़ा दांव, क्या कैश करा पाएंगे 1500 Cr ?

SRK संग आइटम नंबर कर फेमस होने वाली साउथ की इस हसीना का फिगर है लाजवाब

सुपरस्टार चिरंजीवी ने कैंसर पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को दिया अपडेट