बिजनेस भी करते हैं साउथ के ये 8 स्टार, एक तो एयरलाइन्स का मालिक है
South Cinema Jun 08 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
वेडिंग हॉल्स चलाते हैं विजय
थलापति विजय तमिल सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उनके चेन्नई में वेडिंग हॉल्स हैं, जो उनकी मां शोभा, बेटे संजय और पत्नी संगीता के नाम पर हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
2015 में एंटरप्रेन्योर बनीं तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया 2015 में अपना ऑनलाइन ज्वैलरी स्टोर विटेनगोल्ड.कॉम लॉन्च कर एंटरप्रेन्योर बन गईं।
Image credits: Twitter
Hindi
रेस्टोरेंट चलाते हैं नागार्जुन
अक्किनेनी नागार्जुन हैदराबाद में कई रेस्टोरेंट चलाते हैं। वे एन-3 रियलिटी इंटरप्राइजेज के को-फाउंडर भी हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
केयर एंड केयर्स की मालकिन काजल अग्रवाल
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल किचलू बेबी एंड मैटरनल न्यूट्रिशन ब्रांड केयर एंड केयर्स की मालकिन हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
थिएटर के मालिक हैं विजय देवरकोंडा
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ADV थिएटर, डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म AHA और प्रोडक्शन कंपनी किंग ऑफ़ द हिल और स्ट्रीटवियर ब्रांड राउडी के मालिक हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
आराम चरण की अपनी एयरलाइंस
तेलुगु फिल्मों के स्टार राम चरण हैदराबाद बेस्ड एक एयरलाइंस के मालिक हैं, जिसका नाम ट्रूजेट है।
Image credits: Twitter
Hindi
CAA-KWAN के अको-ओनर राणा दग्गुबती
राणा दग्गुबती बटिक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी CAA-KWAN को को-ओनर हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
महेश बाबू का है प्रोडक्शन हाउस
तेलुगु स्टार महेश बाबू की अपनी प्रोडक्शन कंपनी जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट के मालिक हैं, जिसके बैनर तले वे फिल्मों का निर्माण करते हैं।