Hindi

बिना मेकअप क्या पहचान पाए इस साउथ एक्ट्रेस को, Photos देखकर करें Guess

Hindi

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना को कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह बेहद कैजुअल लुक में नजर आईं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

बिना मेकअप दिखीं रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना को मुंबई एयरपोर्ट पर बिना मेकअप देखा गया। नो मेकअप लुक की वजह से उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

खुले बाल और चश्मा लगाए दिखीं रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना इस दौरान खुले बालों में नजर आईं। उन्होंने बड़ी फ्रेम का चश्मा भी पहन रखा था और साथ में एक हैंडबैग लिए थीं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

सेल्फी देने से बची रश्मिका मंदाना

नो मेकअप लुक की वजह से रश्मिका मंदाना फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए कतराती नजर आई। फैन्स से की बचने की कोशिश।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

फैन्स की रिक्वेस्ट मानी रश्मिका मंदाना ने

फैन्स की रिक्वेस्ट पर रश्मिका मंदाना बाद में सेल्फी क्लिक कराने के तैयार हुईं। उन्होंने मुस्कराते हुए फोटोज खिंचवाईं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

रश्मिका मंदाना की एनिमल का प्री-टीजर

आपको बता दें कि अपकमिंग फिल्म एनिमल का प्री-टीजर रविवार को जारी किया गया। फिल्म में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

पुष्पा 2 में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 में भी नजर आएंगी। अल्लू अर्जुन तकी इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

बॉलीवुड में FLOP रही रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना ने अभी तक बॉलीवुड की जितनी भी फिल्मों में काम किया वह सब फ्लॉप रही। रश्मिका मिशन मजनू, गुड ब्वॉय जैसी फिल्मों में नजर आईं हैं।

Image credits: virendra chawla instagram

साउथ सिनेमा की 6 सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानिए कितनी है इनकी प्रॉपर्टी

भयानक हादसे ने साउथ के इस हीरो को बना दिया विलेन, अब खौफ खाते हैं सभी

बिजनेस भी करते हैं साउथ के ये 8 स्टार, एक है एयरलाइंस का मालिक

जानलेवा बनी थी प्रभास की इस हीरोइन के लिए 1 डिमांड, ऐसे खत्म हुआ सबकुछ