साउथ फिल्मों में सुपरस्टार्स की लाइन लगी है। यहां एक से बढ़कर स्टार्स हैं और उन्हीं में से एक है गोपीचंद, जो 44 साल के हो गए हैं।
Image credits: gopichand instagram
Hindi
करियर के शुरुआत में विलेन बने गोपीचंद
वैसे, तो ज्यादातर लोगों ने गोपीचंद को हीरो के रोल में ही देखा है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने करियर की शुरुआत विलेन का रोल निभाया था।
Image credits: gopichand instagram
Hindi
पहली ही फिल्म में छा गए थे गोपीचंद
गोपीचंद ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में आई फिल्म थोली वल्पू से की थी। इस फिल्म में उनके काम को खूब पसंद किया गया। फिल्म हिट रही।
Image credits: gopichand instagram
Hindi
विलेन बन चलाया गोपीचंद ने जादू
पहली फिल्म के बाद गोपीचंद ने लगातार 3 फिल्मों में जयम, निजम और वर्षम में विलेन का किरदार निभाया था। स्क्रीन पर उन्हें विलेन का रोल करता देख लोग दीवाने हो गए थे।
Image credits: gopichand instagram
Hindi
गोपीचंद की वर्षम का हिंदी रीमेक है बागी
कम ही लोग जानते है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी, गोपीचंद की फिल्म वर्षम का हिंदी रीमेक हैं। दोनों ही फिल्में हिट रही।
Image credits: gopichand instagram
Hindi
इस फिल्म में हीरो बने गोपीचंद
2004 में आई फिल्म यगनम में गोपीचंद ने बतौर लीड रोल काम किया। इसके बाद उन्हें लगातार हीरो के रोल ऑफर हुए और वह लीड रोल प्ले करके भी छा गए।
Image credits: gopichand instagram
Hindi
गोपीचंद की सबसे बड़ी सफलता
गोपीचंद को सबसे बड़ी सफलता 2013 में आई फिल्म सहसम से मिली। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू लीड रोल में थी।
Image credits: gopichand instagram
Hindi
साल में 1 ही फिल्म करते हैं गोपीचंद
गोपीचंद के लिए यह फेमस है कि वह साल में एक ही फिल्म करते हैं। 22 साल के करियर में उन्होंने 29 फिल्मों में काम किया है।