Hindi

कौन सा बिजनेस करती है राम चरण की पत्नी उपासना, जिससे कमाती है अरबों

Hindi

पेरेंट्स बने राम चरण-उपासना कामिनेनी

साउथ एक्टर राम चरण और उपासना कामिनेनी पेरेंट्स बन गए हैं। उपासना ने मंगलवार को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेटी को जन्म दिया।

Image credits: upasana kamineni instagram
Hindi

शादी के 11 साल बाद मां बनी उपासना कामिनेनी

उपासना कामिनेनी और राम चरण शादी के करीब 11 साल बाद मम्मी-पापा बने। कपल की शादी 14 जून 2012 में हुई थी।

Image credits: upasana kamineni instagram
Hindi

बिजनेसवुमन है राम चरण की पत्नी उपासना

आपको बता दें कि राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी एक बेहतरीन बिजनेसवुमन है। वह मेडिकल फील्ड से जुड़ी है। उपासना अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं प्रताप सी रेड्डी की नातिन हैं।

Image credits: upasana kamineni instagram
Hindi

अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस प्रेसिडेंट है उपासना कामिनेनी

राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी के बारे में यह बात कम ही लोग जनते हैं कि वह अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्होने अपना बिजनेस शानदार तरीके से संभाल रखा है। 

Image credits: upasana kamineni instagram
Hindi

अरबों कमाती है उपासना कामिनेनी

राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के हिसाब से वह 1130 करोड़ रुपए है। वहीं, उनके नाना 21 हजार करोड़ रुपए के माल‍िक हैं।

Image credits: upasana kamineni instagram
Hindi

वेलनेस प्लटफॉर्म की मालकिन है उपासना कामिनेनी

उपासना कामिनेनी एक वेलनेस प्लटफॉर्म की भी मालकिन हैं। वह हेल्थ केयर के साथ सोशल वर्क भी करती हैं। फैमिली हेल्थ प्लान इंश्योरेंस टीपीए लिमिटेड की वह मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

Image credits: upasana kamineni instagram
Hindi

एक मैगजीन की एडिटर-इन चीफ है उपासना कामिनेनी

उपासना कामिनेनी के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं वह बी पॉजिटिव नाम की मैगजीन की एडिटर-इन चीफ भी हैं। उन्हें लिखने-पढ़ने का भी काफी शौक है।

Image credits: upasana kamineni instagram
Hindi

1300 करोड़ है राम चरण की नेटवर्थ

बात राम चरण की करें तो उनकी नेटवर्थ 1300 करोड़ रुपए हैं। वह फिल्मों के अलाला एयरलाइन्स बिजनेस, पोलो राइडिंग क्लब, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी से भी जमकर कमाई करते हैं।

Image Credits: upasana kamineni instagram