साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली काजल अग्रवाल 38 साल की हो गई हैं। काजल का जन्म मुंबई में ही हुआ और एक्टिंग में करियर बनाया।
आपको बता दें कि काजल अग्रवाल अपनी स्किन का खास ध्यान रखती है और यहीं वजह है कि उनकी स्किन हमेशा चमकती रहती है।
काजल अग्रवाल की चमकती स्किन का राज है एक खास ड्रिंक्स। काजल हमेशा गुनगुना पानी पीती है और प्लेन वॉट अवॉयड करती हैं।
काजल अग्रवाल अपनी त्वचा का खान ध्यान रखती है। उनकी स्किन हमेशा चमकती रहे इसके लिए वह नारियल पानी, नींबू पानी और ग्रीन-टी पीती हैं।
काजल अग्रवाल स्किन के साथ अपनी हेल्थ का भी खास ध्यान रखती है। खुद को फिट बनाए रखने के लिए वह अपने खाने में मूली, गाजर, खीरा, पनीर और चीज जरूर खाती हैं।
काजल अग्रवाल ने अपने करियर में बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ज्यादातर तमिल और तेलुगु फिल्में की हैं।
काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड फिल्म क्यों हो गया ना से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहले तेलुगु फिल्म थी लक्ष्मी कल्याणम।
काजल अग्रवाल ने साउथ की कई हिट फिल्में जैसे मगाधीर, परफेक्ट, बिजनेसमैन, नायक, टेम्पर सहित अन्य में काम किया है।
काजल अग्रवाल की बॉलीवुड फिल्में जैसे सिंघम, स्पेशल 26, मुंबई सागा हिट रही। उनकी अपकमिंग फिल्में भगवंत केसरी, इंडियन 2 और उमा है।