Hindi

चमकती स्किन का राज है काजल अग्रवाल के पास, बस ट्राय करें 1 खास चीज

Hindi

38 साल की हुई काजल अग्रवाल

साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली काजल अग्रवाल 38 साल की हो गई हैं। काजल का जन्म मुंबई में ही हुआ और एक्टिंग में करियर बनाया।

Image credits: kajal aggarwal instagram
Hindi

काजल अग्रवाल रखती है स्किन का खास ख्याल

आपको बता दें कि काजल अग्रवाल अपनी स्किन का खास ध्यान रखती है और यहीं वजह है कि उनकी स्किन हमेशा चमकती रहती है।

Image credits: kajal aggarwal instagram
Hindi

क्या है काजल अग्रवाल की चमकती स्किन का राज

काजल अग्रवाल की चमकती स्किन का राज है एक खास ड्रिंक्स। काजल हमेशा गुनगुना पानी पीती है और प्लेन वॉट अवॉयड करती हैं।

Image credits: kajal aggarwal instagram
Hindi

काजल अग्रवाल पीती है खास ड्रिंक्स

काजल अग्रवाल अपनी त्वचा का खान ध्यान रखती है। उनकी स्किन हमेशा चमकती रहे इसके लिए वह नारियल पानी, नींबू पानी और ग्रीन-टी पीती हैं।

Image credits: kajal aggarwal instagram
Hindi

इन चीजों खाकर काजल अग्रवाल रहती है हेल्दी

काजल अग्रवाल स्किन के साथ अपनी हेल्थ का भी खास ध्यान रखती है। खुद को फिट बनाए रखने के लिए वह अपने खाने में मूली, गाजर, खीरा, पनीर और चीज जरूर खाती हैं।

Image credits: kajal aggarwal instagram
Hindi

बात काजल अग्रवाल के वर्कफ्रंट की

काजल अग्रवाल ने अपने करियर में बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ज्यादातर तमिल और तेलुगु फिल्में की हैं।

Image credits: kajal aggarwal instagram
Hindi

इस फिल्म से किया था काजल अग्रवाल ने डेब्यू

काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड फिल्म क्यों हो गया ना से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहले तेलुगु फिल्म थी लक्ष्मी कल्याणम।

Image credits: kajal aggarwal instagram
Hindi

काजल अग्रवाल ने किया साउथ की कई HIT फिल्मों में काम

काजल अग्रवाल ने साउथ की कई हिट फिल्में जैसे मगाधीर, परफेक्ट, बिजनेसमैन, नायक, टेम्पर सहित अन्य में काम किया है।

Image credits: kajal aggarwal instagram
Hindi

हिट रही काजल अग्रवाल की बॉलीवुड फिल्में

काजल अग्रवाल की बॉलीवुड फिल्में जैसे सिंघम, स्पेशल 26, मुंबई सागा हिट रही। उनकी अपकमिंग फिल्में भगवंत केसरी, इंडियन 2 और उमा है।

Image credits: kajal aggarwal instagram

बिकिनी में कहर ढा रही साउथ की ये हसीना, PHOTOS देखते ही घायल हुआ दिल

तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से रिश्ता कबूला, शादी पर कह दी ये बात

6 साल से 1 HIT को तरस रहे प्रभास, करियर में दी इतनी Flop-Disaster मूवी

वो पल जब RRR स्टार को हुआ था प्यार का अहसास, फिर ऐसे सेट हुई थी लाइफ